Edumantra Expand Menu

पाठ का संपूर्ण हिदी अनुवाद

  1. समूह बनाकर अपने विद्यालय से संबंधित तीन ऐसी चीजो के बारे में विचार विमर्श कीजिये जो आपको अच्छी लगती हैं और तीन ऐसी चीजे जिन्हें आप बदलना चाहते हो । उन्हें लिख लीजिए । 
  2. क्या आपने टेलीविजन  या कंप्यूटर की स्क्रीन (पर्दे) पर शब्दों  को  पढ़ा  है ? क्या आप ऐसे समय की कल्पना कर सकते हो जब सभी  पुस्तकें कम्पूटर पर उपलब्ध होंगीं ,  और कागज पर छपी पुस्तकें नहीं होंगीं ? क्या आपको ऐसी पुस्तकें अच्छी लगेगी ?

8. ‘लेकिन मेरी माता जी कहती  हैं किंएक शिक्षक को तो  प्रत्येक लड़के या लडकी, जिसको वह पढ़ाता  है, के मानसिक स्तर के अनुसार समायोजित किया जाता है और प्रत्येक बच्चे को अलगअलग प्रकार से पढाना पड़ता है ‘ 
इस प्रकार का कार्य वे (दिदूयार्थी) उस समय नहीं करते थे यदि तुम इसे पसंद नहीं करती हो तो तुम्हें पुस्तक को पढ़ने की अवश्यकता नहीं  है’।
मैंने यह  तो नहीं कहा कि मैं इसे पसंद नहीं करती  हूँ,’ मार्गी ने एकदम से कहा