Internet ki Duniya Par Nibandh | इंटरनेट की दुनिया पर निबंध

By | August 4, 2022
Internet ki Duniya Par Nibandh

Internet ki Duniya Par Nibandh –  मनुष्य का निर्माण और सबसे बड़ा चमत्कार है. इंटरनेट एक साधन है विज्ञापन का. जो इंटरनेट के माध्यम से सब संभव हो जाता है.

Internet ki Duniya par Nibandh

विज्ञान का चमत्कार – मनुष्य का निर्माण ईश्वर का सबसे बड़ा चमत्कार है तो इंटरनेट विज्ञान का सबसे बड़ा चमत्कार है. यह वास्तव में अलादीन का चिराग है जिसे हाथ में लेते ही अद्भुत काम संपन्न हो जाते हैं. संसार के हर आदमी तक अपनी बात पहुंचाने हो या संसार की हर घटना की जानकारी लेनी हो तो इंटरनेट नाम का ही यह यंत्र उपस्थित है. यह वास्तव में विश्वसेतु है जहां विश्व भर के लोग अपनी-अपनी आकांक्षा पूरी करने के लिए आते हैं और मनचाही कामना पूरी करके प्रसन्न होते हैं.
अद्भुत क्रांति – इंटरनेट वास्तव में एक क्रांति है. ऐसी क्रांति जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की थी. आप घर बैठे-बैठे कहीं से कहीं की टिकट ले लें, किसी से बात कर लें, कहीं तक सामान भेज दें, कोई भी जानकारी ले लें, यह सब एक ही यंत्र-तंत्र के माध्यम से आसानी से संपन्न हो जाता है. आप यहां लिखें और दूसरे ही क्षण वह लेख विश्व के किसी भी कोने में पहुंच जाए और साथ ही उत्तर भी मिल जाए. ऐसा कर पाना एक जादू ही है जो इंटरनेट के माध्यम से संभव हो जाता है.
जानकारी का स्त्रोत – इंटरनेट ज्ञान का समुंद्र है. इस समुद्र में हजारों-हजारों वर्षों में आयोजित किए गए किसी भी देश, जाति और विषय का ज्ञान-भंडार समाया हुआ है. आवश्यकता है, उसे अपने कंप्यूटर पर ढूंढ निकलने की. भाषा से लेकर तकनीक तक, कला से लेकर खेल तक, साज-सज्जा से लेकर भोजनशाला तक सभी जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से आपके घर पहुंच जाती हैं. यदि किसी कन्या को भोजन बनाने के नुस्खे अपनी नानी, दादी या मां से सीखने को नहीं मिले तो उन्हें इंटरनेट के माध्यम से सीखा जा सकता है. पहली कक्षा से लेकर एम.ए. तक सारी पुस्तिकाएं पुस्तकें इंटरनेट पर उपलब्ध हैं. यहां तक कि सारी फिल्में, गाने और सीरियल भी इंटरनेट पर हैं. आप चाहें तो इस सामग्री को इससे पढ़ सकते हैं, देख सकते हैं और उसे किसी अन्य को भी भेज सकते हैं.
मनोरंजन का साधन – इंटरनेट मनोरंजन का सर्वोत्तम साधन है. इसके माध्यम से फिल्में, नाटक, वास्तविक दृश्य, संदेश आदि का आनंद लिया जा सकता है. मनोरंजक पुस्तकें पढ़ी जा सकती हैं. अधिकतर युवक और बच्चे इसे मनोरंजन के साधन के रूप में अपनाते हैं. लड़के और लड़कियां इस पर अनेक प्रकार के खेल खेलने में मस्त रहते हैं. यहां तक कि आपको शतरंज और ताश खेलने के लिए एक साथी की जरूरत हो तो आपको जोड़ीदार भी उपलब्ध करा देता है. इंटरनेट अकेलेपन का साथी है. इसके सहारे वक्त बड़ी आसानी से बीत जाता है.
वरदान भी अभिशाप भी – इंटरनेट के वरदानों की चर्चा जितनी करें कम है. परंतु इसके अभिशाप भी कम नहीं हैं. इसके माध्यम से जितने अपराध होने लगे हैं, वे चिंता में डालने वाले हैं. इंटरनेट के माध्यम से आपकी अधिकतर बातें सार्वजनिक हो जाती हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया में अपनी जानकारी देते-देते आपके रहस्य जग-जाहिर हो जाते हैं जिसके बाद में बहुत परेशानी होती है. कई चोरों, ठगों और साइबर अपराधियों ने इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के आधार पर अपराधों को अंजाम दिया है. अनेक हैकर जिस किसी का खाता नंबर जानकर उसमें से पैसे निकाल लेते हैं. विशेषकर अनपढ़ और असावधान लोग जल्दी ही इसकी ठगी के शिकार हो जाते हैं.
इंटरनेट के माध्यम से सब प्रकार की अश्लील और असंगत सामग्री सबके पास उपलब्ध हो जाती है. जिन दृश्यों को बच्चों के देखने के लायक नहीं माना जाता था, उन पर सेंसर लगा दिया जाता था. परंतु अब इंटरनेट के कारण यह संभव नहीं है. इसलिए आज के बच्चे बहुत चालाक और परिपक्व हो गए हैं. उनका बचपन और भोलापन छीन गया है.
इंटरनेट ने हमारा एकांत भी छीन लिया है. इसके सहारे आदमी भीड़ में अकेला हो गया है. अब उसे दूसरों से बात करना नहीं सुहाता. जिसे देखो यात्रा में भी अपने मोबाइल या लैपटॉप में व्यस्त है. यह अकेलापन हमारी सामाजिक सद्भावना को पूरी तरह निगल जाएगा.