Electricity Complaint Letter in Hindi

Electricity Complaint Letter in Hindi – नगर के विद्युत अधिकारी को बिजली की कटौती के कारण पढ़ाई में आने वाली कठिनाइयों की चर्चा करते हुए, इसमें सुधार के लिए पत्र. Also Read: Frequent Power Failures in English.

Electricity Complaint Letter in Hindi

अपने नगर के विद्युत अधिकारी को बिजली की कटौती के कारण पढ़ाई में आने वाली कठिनाइयों की चर्चा करते हुए, इसमें सुधार के लिए पत्र लिखिए.
प्रेषक :
केवल कृष्ण
22, मॉडल टाउन
डिब्रूगढ़
दिनांक : 15 नवंबर 2020
सेवा में
विद्युत अधिकारी
डिब्रूगढ़
महोदय
मैं आपका ध्यान बिजली-संकट की ओर दिलाना चाहता हूं. पिछले छः मास से इस नगर की विद्युत-आपूर्ति खंडित हो गई है. जब चाहे, बिजली चली जाती है और घंटों – घंटों नहीं आती है.
महोदय, मैं एक विद्यार्थी हूं. मेरे जैसे अन्य विद्यार्थी भी बिजली गुल होने के कारण बेहद तनाव में हैं. यदि ऐसा चलता रहा तो हमारा करियर चौपट हो जाएगा. कृपया आप कुछ कीजिए जिससे हमें नियमित बिजली मिलती रहे.
भवदीय
केवल कृष्ण

Related Posts