Water Complaint Letter in Hindi – में आप अपने क्षेत्र में पेय-जल की समस्याबताकर,समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट के लिए letter. नगर के विद्युत अधिकारी को बिजली की कटौती के कारण पढ़ाई में आने वाली कठिनाइयों की चर्चा करते हुए, इसमें सुधार के लिए पत्र.
अपने क्षेत्र में पेय-जल की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए स्वास्थ्य-अधिकारी को एक पत्र लिखिए.
प्रेषक :
भारत भूषण
49,पटेल नगर
अहमदाबाद
दिनांक : मार्च 15, 2021
सेवा में
कार्यकारी अभियंता
जल विभाग
अहमदाबाद
महोदय
मैं पटेल नगर का निवासी हूं तथा पटेल नगर सुधार समिति का अध्यक्ष हूं. मैं आपका ध्यान लगातार होने वाली पेय-जल की कमी की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं. पिछले कई महीनों से दिनभर एकाध घंटे के लिए जल आता है. जो लोग दूसरी – तीसरी मंजिलों पर रहते हैं, उन तक पहुंच ही नहीं पाता. आगे गर्मियां आने वाली हैं. मेरा आपसे निवेदन है कि शीघ्र ही जल – आपूर्ती को नियमित तथा उपलब्ध कराने का प्रबंध करें.
धन्यवाद !
भवदीय
भारत भूषण