Mohalle Ki Safai Par Patra | मोहल्ले की सफाई पर प्रार्थना पत्र

By | August 8, 2022
mohalle ki safai par patra

Mohalle Ki Safai Par Patra – गली-मोहल्ले की सड़कों और नालियों की समुचित सफाई न होने की शिकायत करते हुए नगर-निगम के अध्यक्ष को पत्र. Also Read : Complaint Letter in Hindi Format & Example.

Mohalle Ki Safai Par Patra

गली-मोहल्ले की सड़कों और नालियों की समुचित सफाई न होने की शिकायत करते हुए नगर-निगम के अध्यक्ष को पत्र लिखिए.
प्रेषक :
हरीश चावला
532, गोपाल नगर
पूना
दिनांक : 2 जून, 2020
सेवा में
स्वास्थ्य अधिकारी
पूना नगर निगम
स्वास्थ्य विभाग
पूना
महोदय
मैं प्रशासन का ध्यान बढ़ते हुए मच्छरों के प्रकोप की ओर आकर्षित करना चाहता हूं. पूरे गोपाल नगर क्षेत्र में आजकल मच्छरों का भयंकर उत्पात छाया हुआ है. दिन हो या रात, मच्छरों के झुंड सदा घूमते नजर आ जाते हैं. रात को तो वे सोना दूभर कर देते हैं. जब सुबह उठते हैं तो बच्चों के मुंह लाल-लाल दानों से भरे होते हैं. मच्छरों के कारण घर-घर में मलेरिया फैला हुआ है. प्रायः सभी घरों में मलेरिया का कोई न कोई रोगी मिल जाएगा. इन मच्छरों के कारण स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ा है.
हमारे क्षेत्र में मच्छरों की अधिकता का सबसे बड़ा कारण है – पानी के जमे हुए तालाब और गली – मोहल्लों में फैली चौड़ी – चौड़ी नंगी – नालियां. उन कच्ची नालियों को व्यवस्थित करने की कोई व्यवस्था नहीं हुई है. मोहल्ले के जमादार सफाई की ओर ध्यान नहीं देते. इसलिए नालियों में सदा मल जमा रहता है. लोग अपने घरों के गंदे जल को बाहर यूं ही दिखा देते हैं. जिससे मार्गो के मुख्य गड्ढे भर जाते हैं. हमने निगम से कई बार निवेदन किया है कि हमारे क्षेत्र के तालाब को बढ़ावा दिया जाए, जिससे मच्छरों का मुख्य अड्डा समाप्त हो जाए, किंतु इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया गया.
मैं गोपाल नगर के निवासियों की ओर से प्रशासन से साग्रह प्रार्थना करता हूं. कि मच्छरों को समाप्त करने के लिए घरों में मच्छरनाशक दवाई छिड़कने की व्यवस्था की जाए. मलेरिया से बचने के लिए कुनीन बाँटने की व्यवस्था की जाए तथा पूरे क्षेत्र की सफाई के व्यापक प्रबंध किए जाएं.
धन्यवाद सहित !
भवदीय
हरीश चावला