Invitation Letter in Hindi | आमंत्रण पत्र हिंदी में

By | August 9, 2022
invitation letter in hindi

अगर आप किसी को निमंत्रण पत्र लिखना चाहते हैं तो हम आपके लिए यहाँ इस पोस्ट में एक उदहारण के तोर पर एक Invitation Letter in Hindi लाये हैं जो आपकी मदद करेगा निमंत्रण पत्र लिखने में. ऐसे ही हम आपको एक और example देंगे Avedan Patra in Hindi का.

आप विद्यालय की हिंदी परिषद के मंत्री हैं. परिषद ने तुलसी-जयंती मनाने का निर्णय किया है. उसकी अध्यक्षता के लिए मैसूर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष को आमंत्रित (Invitation Letter in Hindi )करते हुए पत्र लिखिए.

केंद्रीय विद्यालय
मैसूर छावनी
मैसूर
दिनांक : 13 मार्च, 2021
आदरणीय श्री नरेश गौतम जी
सादर नमस्कार !
आशा है आप सानंद होंगे.
मैं केंद्रीय विद्यालय, मैसूर छावनी की हिंदी परिषद का मंत्री हूं. परिषद ने आगामी 14 अप्रैल, 2020 को विद्यालय के सभागार में तुलसी-जयंती मनाने का निर्णय लिया है. परिषद चाहती है कि उस कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में आप शोभित हों. आप तुलसी-साहित्य के मर्मज्ञ विद्वान हैं. हम चाहेंगे कि इस अवसर पर आप 25-30 मिनट का सारगर्भित वक्तव्य देते हुए तुलसी की महिमा का उजागर करें. कृपया पधारने की स्वीकृति देकर कृतार्थ करें.
विद्यालय के नियमानुसार आपके आवागमन-व्यय के साथ मानदेय भेंट किया जाएगा. कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे आरंभ होगा, जो दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा. कार्यक्रम के पश्चात भोजन अवश्य ग्रहण करें. स्वीकृति प्राप्त होने के बाद निमंत्रण-पत्र विधिवत भेजा जाएगा.
धन्यवाद सहित !
भवदीय
क.ख.ग.
मंत्री, हिंदी परिषद
केंद्रीय विद्यालय, मैसूर छावनी