Formal Letter in Hindi | Format & Example

Formal Letter in Hindi Format & Example

Formal Letter in Hindi- कार्यालयी-पत्र तो कार्य-विधि का अनिवार्य अंग बन चुके हैं. प्रार्थना-पत्र के बिना कोई कार्यालयी कार्य संपन्न नहीं होता. अतः छात्र के लिए पत्र-लेखन कला सीखना अनिवार्य है. अगर आप किसी को निमंत्रण पत्र लिखना चाहते हैं तो हम आपके लिए यहाँ इस पोस्ट में एक उदहारण के तोर पर एक Invitation Letter in Hindi लाये हैं

Formal Letter in Hindi

1.विद्यालय की विज्ञान प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाने की आवश्यकता समझाते हुए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए.
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
सलवान पब्लिक स्कूल
राजेंद्र नगर, दिल्ली
विषय : विज्ञान प्रयोगशाला का आधुनिकीकरण
श्रीमान जी
सविनय निवेदन है कि मैं नवम कक्षा की छात्रा हूं. मेरी विज्ञान में बहुत रुचि है. मैं विद्यालय की प्रयोगशाला में कुशल प्रशिक्षण पाना चाहती हूं. परंतु प्रयोगशाला में हमें न तो अधिक समय रहने दिया जाता है और न ही पर्याप्त उपकरण और साधन हैं जिनके आधार पर मैं कुछ प्रयोग कर सकूं और विज्ञान विषय में निपुणता पा सकूँ.
आपसे प्रार्थना है कि हमारी प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाएं और उत्सुक छात्र -छात्राओं को उचित प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था करें. आपकी अति कृपा होगी.
धन्यवाद सहित !
भवदीय
सुलेखा मनोरमा
अनु. 342
कक्षा – नवम सी
दिनांक : 14.1.2021

2.अपने विद्यालय में खेल का सामान मंगवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए.
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
केंद्रीय विद्यालय
जोरहाट
विषय : खेलों का सामान मंगवाने हेतु
श्रीमान जी
सविनय निवेदन है कि मैं विद्यालय की खेल परिषद की प्रतिनिधि हूं. मैं आपका ध्यान खेल के सामान की यथासमय आपूर्ति की ओर दिलाना चाहती हूं. गत वर्ष सामान देरी से आने के कारण हमारी टीमों का ठीक अभ्यास नहीं हो पाया था. इसलिए आपसे निवेदन है कि इस वर्ष शीघ्र से शीघ्र विद्यालय में सामान मंगा लिया जाए ताकि पिछले वर्ष जैसी कमी इस बार न रह जाए.
धन्यवाद सहित !
आपकी कृपा-पात्र
उषा
दशम ‘ए’
अनु. 444
दिनांक : 15-3-2021

3.यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का सुझाव देते हुए यातायात पुलिस आयुक्त को पत्र लिखिए.
आलोक गंभीर
507, मानटेवा
नोएडा
30.7.2020
सेवा में
यातायात पुलिस आयुक्त
गुरुग्राम
विषय : यातायात उल्लंघन पर कठोर कार्यवाही
महोदय
निवेदन है कि मैं नोएडा का स्थाई निवासी हूं. यातायात के सैलाब ने हम नगरवासियों का जीना दूभर कर दिया है. सबसे बड़ी कठिनाई यह है कि यातायात का सैलाब इतना अंधाधुंध, तेज और नियमहीन है कि किसी भी बेकसूर व्यक्ति की कभी भी दुर्घटना में मौत हो सकती है. हमें लगता ही नहीं कि चौकों पर लगी हरी-लाल बत्तियों का कोई अर्थ है. कोई भी वाहन-सवार बेधड़क सारे नियमों को तोड़ता हुआ साफ निकल जाता है और नियम से गाड़ी चलाने वाले देखते रह जाते हैं. अनेक बार सही वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.
महोदय, मेरी आपसे विनती है कि आप अपनी यातायात पुलिस को सतर्क करें. वे नियम तोड़ने वालों को सख्त कार्रवाई करें. उन पर कठोर जुर्माना लगाएं. तीन बार गलती दोहराने पर उनके लाइसेंस जब्त करें. इतनी कठोरता करने पर ही यातायात के इस अंधड़ में कुछ व्यवस्था आएगी.
धन्यवाद !
भवदीय
आलोक गंभीर
दूरभाष : 1234567890

4.अपने क्षेत्र के विधायक को पत्र लिखकर अपने गांव में एक बालिका -विद्यालय की स्थापना के लिए अनुरोध कीजिए.
सुनीता मलिक
मकान नं. 304
गांव तथा डाकघर ताजपुर
जिला सोनीपत
15.4.2020
सेवा में
श्रीमती कविता जैन
विधायक, सोनीपत
विषय : गांव में बालिका – विद्यालय की स्थापना
महोदय
निवेदन है कि मैं आपके विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले ताजपुर गांव का निवासिनी हूं. हमारा गांव यमुना के किनारे हैं और आकार में बहुत छोटा है. इस कारण हमारे यहां लड़कियों की पढ़ाई के लिए उच्च विद्यालय नहीं है. लड़कियों को आठवीं के बाद पढ़ाई जारी रखने के लिए पांच किलोमीटर दूर की यात्रा करके मुरथल गांव में जाना पड़ता है. यह हमारे लिए असुविधाजनक है. बहुत से माता-पिता लड़कियों को इतनी दूर अकेले नहीं भेजना चाहते. इस कारण वे कन्यायें अशिक्षित रह जाती हैं.
मैं भी एक कन्या की माता हूं. मुझे लड़की के संग रोज स्कूल तक जाना पड़ता है. कृपया एक उच्च विद्यालय हमारे गांव में भी खोलें ताकि हम निडर होकर अपनी कन्याओं को पढ़ा सके.
आशा है, आप इस सुझाव पर गंभीरता से विचार करेगी और यथाशीघ्र कार्यवाही करेंगी.
धन्यवाद !
भवदीय
सुनीता मलिक

5.आजकल खाद्य पदार्थों में रसायनिक रंग, दवाइयां, मिलावटी आदि का भरपूर प्रयोग किया जा रहा है. इन हानिकारक पदार्थों से मुक्त खाधो की अधिक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य-आपूर्ति मंत्री को पत्र लिखिए.
सुरभि
3/22, प्रति बिहार
विजयवाड़ा
जुलाई 14, 2020
सेवा में
खाद्य मंत्री
आंध्र सरकार
हैदराबाद
विषय : खाद्य वस्तुओं में बढ़ती मिलावट
महोदय
मैं आपका ध्यान विजयवाड़ा में चल रही मिलावट की समस्या की ओर खींचना चाहती हूं. यहां केमिकल्स द्वारा तैयार नकली दूध सरेआम बेचा जा रहा है. पानी में दूध मिलाने वाले दूधिया भी अब कम मिलते हैं. अब तो प्रदूषित नकली दूध बिक रहा है. चांदनी चौक में बिकता हुआ सस्ता पनीर देखिए. सब जानते हैं कि यह नकली है, मिलावटी है. फिर भी आपके विभाग की नाक के नीचे यह काला धंधा फल-फूल रहा है.
बाजार में न तो शुद्ध देशी घी मिलता है, न खाने का तेल, न हल्दी. यहां तक कि मिर्च-मसालों में भी मिलावट का जोर है. मैं आपसे निवेदन करती हूं कि कृपया अपने विभाग की नकेल कसें. यह मिलावट जानलेवा हो सकती है.
मेरा आपसे निवेदन है कि आप शुद्ध खाद पदार्थों की पैदाइश और आपूर्ति बढ़ाएं. रासायनिक खादों से तैयार फसलों को प्रोत्साहन दें. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर विदेशों से खाद्य-पदार्थ मँगाने की व्यवस्था करें.
आशा है, आप मेरी प्रार्थना पर ध्यान देंगे.
भवदीय
सुरभि

6.पड़ोस में आग लगने की दुर्घटना की खबर तुरंत दिए जाने पर भी दमकल अधिकारी और पुलिस देर से पहुंचे जिससे आग ने भीषण रूप ले लिया. इसके बारे में विवरण सहित एक शिकायती-पत्र अपने जिला अधिकारी को लिखिए.
आशुतोष राणा
51, रामनगर
मेरठ
जुलाई 15, 2020
सेवा में
जिला अधिकारी
मेरठ
विषय : दमकल विभाग की जानलेवा लापरवाही
महोदय
निवेदन है कि मैं बांसवाड़ा मोहल्ला मेरठ का निवासी हूं. कल रात हमारे मोहल्ले के तीन मंजिला मकान में आग लग गई. खबर लगते ही मैंने दमकल विभाग के कार्यालय में फोन किया. पहले तो फोन बंद मिला. दस मिनट में पच्चीस कालें की; बाद में एक दमकल-कर्मी ने फोन उठाया. उसे बताया गया कि हमारे मोहल्ले में आग लग गई है. परंतु दमकल कर्मी एक घंटे बाद भी नहीं पहुंचे. तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. पहली मंजिल से उठी आग धीरे-धीरे तीसरी मंजिल तक जा पहुंची और सब कुछ जलकर राख हो गया.
महोदय, ऐसी ही लापरवाही पुलिस विभाग ने दिखलाई. पुलिस विभाग ने टेलिफोन तो तुरंत उठा लिया किंतु पहुंचे दमकल कर्मियों के साथ ही. मुझे इन दोनों विभागों की जानलेवा लापरवाही पर बेहद अफसोस है. ऐसे संवेदनहीन और लापरवाह कर्मचारियों को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए. मेरा पक्का विश्वास है कि यदि दमकल कर्मी समय रहते पहुंच जाते तो आग पहली मंजिल के ऊपर न जा पाती.
आशा है, आप इन विभागों पर सख्त कार्रवाई करेंगे.
भवदीय
आशुतोष राणा

7.गत कुछ दिनों से आपके क्षेत्र में अपराध बढ़ने लगे हैं. इससे आप चिंतित हैं. इन अपराधों की रोकथाम के लिए थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए.
प्रेषक :
अमित सेन
34, रविंद्र नगर
कोलकाता
दिनांक : मार्च 13, 2021
सेवा में
थानाध्यक्ष
रविंद्र नगर
कोलकाता
विषय : गश्त बढ़ाने हेतु
महोदय
मैं रविंद्र नगर सुधार समिति के अध्यक्ष के नाते आपका ध्यान रोज बढ़ती चोरी और छीनाझपटी की घटनाओं की ओर दिलाना चाहता हूं. पिछले एक मास से इस नगर में चोरी की चार वारदातें और छीनाझपटी की अनेक घटनाएं हो चुकी हैं. प्रशासन की ढिलाई से नगर की जनता परेशान है. अभी तक कोई भी चोर पकड़ा नहीं गया है. आपसे निवेदन है कि इस इलाके में पुलिस कर्मचारियों की संख्या तथा उनकी गश्त बढ़ा दें. इससे भयभीत नागरिकों के मन में विश्वास बढ़ेगा तथा चोरों के कान खड़े होंगे.
आशा है, आप शीघ्र कार्यवाही करेंगे.
धन्यवाद !
भवदीय
अमित सेन

8.स्वास्थ्य-अधिकारी को पत्र लिखिए जिसमें रिहायशी क्षेत्रों से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को बंद करने की अपील की गई हो.
प्रेषक :
सुभाष मलिक
332, रानी बाग
औरंगाबाद (बिहार)
दिनांक : मार्च 13, 2021
सेवा में
स्वास्थ्य अधिकारी
रानी बाग क्षेत्र
औरंगाबाद
विषय : रिहायशी इलाकों में पनपते व्यवसाय और उद्योग
महोदय
मैं सरकार तथा जनता का ध्यान रिहायशी इलाकों में रोज बढ़ते व्यवसायों और उधोगो की ओर खींचना चाहता हूं. रानी बाग इलाके में दुकानें इतनी बढ़ गई हैं. कि इसे रिहायशी इलाका नहीं कहा जा सकता. मुख्य सड़कों तथा मुख्य गलियों में तो बड़े-बड़े शोरूम या थोक की दुकान खुल गई हैं. अंदर की गलियों में दुकानदारों के गोदाम या कार्यशालायें हैं. किसी-किसी घर में दर्जी के कारीगर, हलवाई के कारीगर, बर्तन घिसने-चमकाने के कारीगर काम करने लगे हैं. वहां हमेशा बदबू और गंदगी रहती है. यहाँ बर्तन बनाने की छोटी – छोटी फैक्ट्रियां भी हैं जिनसे लगातार शोर आता है. यहाँ के निवासी इनके रहते न खुली हवा पा सकते हैं और न ठीक से आ जा सकते हैं. इनके व्यावसायिक वाहन हमेशा गलियाँ – सड़कें घेरे रहते हैं. सुरक्षा के नाम पर तो यहां के लोग सदा भयभीत रहते हैं. मेरा आपसे अनुरोध है कि रिहायशी इलाकों में अंधाधुंध बढ़ते इन व्यवसायों और उधोगो को सख्ती से रोकें.
धन्यवाद !
भवदीय
सुभाष मलिक

9.परिवहन निगम के अध्यक्ष को पत्र लिखिए जिसमें आपके गांव/कॉलोनी बस चलाने का अनुरोध हो.
प्रेषक :
कृष्ण देव
3/72, पटवा टोली
नया बाजार
मुजफ्फरपुर (बिहार)
दिनांक : 12-3-2021
सेवा में
अध्यक्ष
बिहार परिवहन निगम
मुजफ्फरपुर
विषय : नया बाजार तक बस-सेवा आरंभ कराने हेतु
महोदय
निवेदन है कि पटवा टोली, नया बाजार के हम निवासी परिवहन निगम की बस -सेवा के अभाव में परेशान हैं. हमें रोज बस अड्डे तक जाने के लिए अपने वाहन या रिक्शा आदि का सहारा लेना पड़ता है. यहां से सैकड़ों कर्मचारी दैनिक बस-अड्डे तथा रेलवे स्टेशन तक जाते हैं. आपसे निवेदन है कि नया बाजार तक भी एक बस-सेवा आरंभ करें. इससे आम आदमी को काफी सुविधा होगी.
धन्यवाद !
भवदीय
कृष्णदेव

Need our help or have some question