Complaint Letter in Hindi | Shikayat Patra

By | August 8, 2022
Complaint Letter in Hindi Format

Complaint Letter in Hindi- समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए लिखा जाता है. इन पत्रों को लिखने की भी विधि होती है. पत्र जिसको भी लिखा है उसकी स्पष्ट जानकारी और नाम अवश्य होना चाहिए. For Example : Mohalle Ki Safai Par Patra

Hindi Complaint Letter Format

नगर-प्रशासन में होने वाली ढिलाई या कमी के कारण विभिन्न शासकीय अधिकारियों को लिखे गए पत्र ‘शिकायती पत्र’ कहलाते हैं. प्रमुखतः सफाई, जल, बिजली, सड़क, यातायात आदि का न होना; बीमारी फैलना, प्रदूषण फैलना, ट्रैफिक जाम होना, चोरी-बलात्कार आदि घटनाओं का बढ़ना नगर-जीवन की मुख्य समस्याएं हैं. इन पत्रों को लिखने की विधि इस प्रकार है –
प्रेषक :
प्रेषक का नाम
पता
दिनांक :
सेवा में
अधिकारी का पद-नाम
नगर
संबोधन

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

धन्यवाद !
भवदीय
नाम (प्रेषक)

Complaint Letter in Hindi

अपने मोहल्ले में वर्षा के कारण उत्पन्न हुई जल-भराव की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए नगरपालिका के बाढ़-नियंत्रण अधिकारी को पत्र लिखिए.
वंदना शर्मा
343, गोपाल नगर
कानपुर
दिनांक : 12 अगस्त, 2020
सेवा में
बाढ़ अधिकारी
कानपुर नगर निगम
कानपुर
विषय : जल-भराव की निकासी
महोदय
निवेदन है कि मैं गोपाल नगर का निवासी हूं. पिछले दो वर्षों से हमारे मोहल्ले में जल-निकासी की समस्या बहुत गंभीर बनी हुई है. जब भी बारिश आती है तो सारा जल गली – मोहल्ले की गलियों सड़कों पर जमा हो जाता है. पानी की निकासी का स्त्रोत इतना संकरा है कि प्रायः वह बंद हो जाता है. इस कारण हफ्तों-हफ्तों तक गलियां गंदे जल में डूबी रहती हैं.
आपसे निवेदन है कि इस समस्या की ओर ध्यान दें. जल-निकासी का कोई स्थाई हल निकालें. सड़क के नीचे बड़े पाइप डलवाए और सफाई की नियमित व्यवस्था करवाएं.
धन्यवाद !
भवदीय
वंदना शर्मा

आपके नगर में अनधिकृत मकान बनाए जा रहे हैं. इनकी रोकथाम के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखिए.
अथवा
आपके मोहल्ले में पार्कों पर अनधिकृत कब्जा किया जा रहा है, इनकी रोकथाम के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखिए.

प्रेषक :
शकील अहमद
34, फिरोजपुर झिरका
जिला गुड़गांव
दिनांक : 12 मार्च, 2021
सेवा में
जिलाधिकारी
गुड़गांव
महोदय
निवेदन है कि आजकल अनधिकृत रूप से बहुत मकान बनाए जा रहे हैं. यह सब जिला प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है. फिरोजपुर के एक पालिका पार्क में पांच मकान बन चुके हैं. आश्चर्य यह है कि कोई अधिकारी उन्हें रोकने के लिए नहीं आया.
आपसे प्रार्थना है कि समय रहते इस अवैध निर्माण को रोकने का प्रबंध करें. इससे हम नागरिकों के लिए पार्क की भूमि छीनी जा रही है. यह हमारे अधिकारों की चोरी है. आशा है, आप शीघ्र कार्यवाही करेंगे.
धन्यवाद !
भवदीय
शकील अहमद