A Letter to God Summary in Hindi Class 10 PDF | Short & Long | From book First Flight

By | February 8, 2024

A Letter to God Summary in Hindi Class 10

 लैंचो एक मेहनती किसान था  I  उसे अच्छी फसल होने की आशा थी I  परंतु दुर्भाग्य से ओलों का तूफ़ान आया उसकी फसल को पूर्णत: समाप्त कर गया I  लैंचो उदास हो गया। परंतु उसका भगवान में पक्का विश्वास था I  उसने सोचा कि भगवान उसकी सहायता करेगें I  वह एक बहुत साधारण आदमी था। उसने भगवान को एक पत्र लिखा I पत्र में उसने ईश्वर से एक सौ पीसोस भेजने के लिए कहा I तब वह डाकघर गया और पत्र को डाक –पेटी में डाल दिया I 

डाकिए ने पत्र को पत्र पेटी से निकाला I वह इस पर पता देखकर हँसा I तब वह पोस्टमास्टर के पास गया और उसको वह विचित्र पत्र दिखाया I पत्र पर भगवान का पता देखकर पोस्ट मास्टर भी हँसा । परंतु जब उसने पत्र पढ़ा  तो वह  गंभीर हो गया ।  उसने डाकघर के कर्मचारियों से पैसे देने को कहा । उसने अपने वेतन का भी एक हिस्सा दिया I परन्तु वह लैंचों द्वारा माँगी गई धनराशि के आधी से कुछ अधिक इकठ्ठा कर सके । पोस्टमास्टर ने पैसा एक लिफाफे में रखा और लैंचो का पता लिख दिया । अगले रविवार लैंचो फिर डाकघर आया I उसने पूछा क्या उसके नाम कोई पत्र आया है I पोस्टमास्टर ने पत्र निकाला और लैंचो को दे दिया ।

लैंचो को पैसा देखकर कोई आश्चर्य नहीं हुआ । परंतु जब उसने पैसे गिने तो वह गुस्सा हुआ । उसने सोचा कि भगवान गलती नहीं कर सकता । उसने कागज और स्याही उठाई और भगवान को दूसरा पत्र लिखा । तब उसने पत्र पेटी में डाल दिया ।
लैंचो के चले जाने के बाद पोस्टमास्टर और कर्मचारियों ने पत्र पढा । लैंचो ने भगवान से शिकायत की थी कि उसे केवल सत्तर पीसोस ही प्राप्त हुए । उसने ईश्वर को शेष पैसे भी भेजने को कहा । परंतु उसने भगवान को पैसा डाक द्वारा नहीं भेजने को कहा । उसने लिखा  कि डाकघर के कर्मचारी ठगों का एक टोला है

[pt_view id=”605dd3dm8b”]