Adarsh Vidyarthi Essay in Hindi

By | May 11, 2023
Adarsh Vidyarthi Essay in Hindi

Adarsh Vidyarthi Essay in Hindi में आपको बताया गया है कि कैसा होना चाहिए एक विद्यार्थी का जीवन और उनके गुण. साथ ही हम आपके लिए लाये हैं Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi.

Adarsh Vidyarthi Essay in Hindi

अर्थ – ‘विद्यार्थी’ का अर्थ है – ‘विद्या प्राप्त करने वाला.’ किसी भी प्रकार की विद्या या कला या शास्त्र सीखने में लगा हुआ व्यक्ति विद्यार्थी है.
विद्यार्थी के गुण – विद्यार्थी का पहला और सबसे आवश्यक गुण है – जिज्ञासा. जिसे कुछ जानने की इच्छा न हो, उसे कुछ भी पढ़ाना व्यर्थ होता है. जिज्ञासा – शून्य छात्र उस औंधे घड़े के समान होता है जो बरसते जल में भी खाली रहता है.
लगन और परिश्रम – विद्यार्थी का दूसरा महत्त्वपूर्ण गुण है – परिश्रमी होना. परिश्रम के बल पर मंदबुद्धि छात्र भी अच्छे-अच्छे बुद्धिमान छात्रों को पछाड़ देते हैं. इसलिए छात्र को परिश्रमी अवश्य होना चाहिए. जो परिश्रम की बजाय सुख सुविधा, आराम और विलास में रुचि लेता है, वह दुर्भागा कभी सफल नहीं हो सकता.
सादा जीवन, उच्च विचार – विद्यार्थी के लिए आवश्यक है कि वह आधुनिक फैशनपरस्ती, फ़िल्मी दुनिया या अन्य रंगीन आकर्षणों से बचे. विद्यार्थी को ऐसे मित्रों के साथ संगति करनी चाहिए, जो उसी के समान शिक्षा का उच्च लक्ष्य लेकर चले हों.
श्रद्धावान एवं विनयी – संस्कृति की एक सूक्ति का अर्थ है – श्रद्धावान को ही ज्ञान की प्राप्ति होती है. जिस छात्र के चित्त में अपने ज्ञानी होने का घमंड भरा होता है, वह कभी गुरुओं की बात नहीं सुनता. जो छात्र अपने अध्यापकों तथा अपने से बुद्धिमान छात्रों का सम्मान नहीं करता, वह कभी फल – फूल नहीं सकता.
अनुशासनप्रिय – छात्र के लिए अनुशासनप्रिय होना आवश्यक है. अनुशासन के बल पर ही छात्र अपने व्यस्त समय का सही सदुपयोग कर सकता है. मनचाही गति से चलने वाले छात्र अपना समय इधर-उधर व्यर्थ करते हैं, जबकि अनुशासित छात्र समय पर पढ़ने के साथ – साथ हँस – खेल भी लेते हैं.
स्वस्थ तथा बहुमुखी प्रतिभावान – आदर्श छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेल व्यायाम और अन्य गतिविधियों में भी बराबर रुचि लेता है. खेलों से उसका शरीर स्वस्थ बना रहता है. अन्य गतिविधियों – भाषण, नृत्य, संगीत, कविता – पाठ, एन.सी.सी. आदि में भाग लेने से उसका जीवन विकसित होता है.