छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु प्रार्थना पत्र | Pradhanacharya ko Patra

By | August 9, 2022
छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु प्रार्थना पत्र

छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु प्रार्थना पत्र- अपने प्रधानाचार्य को आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र में आप सहयोग की प्राथना करें. ऐसे ही  ‘व्यावसायिक पत्र-लेखन’ व्यवसाय से सम्बन्धित, एक व्यवसायी द्वारा दूसरे व्यवसाय को पत्र लिखना अर्थात् माल के सम्बन्ध में पूछताछ करने के लिए लिखा जाता है.

अपने प्रधानाचार्य को छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु प्रार्थना पत्र हेतु आवेदन पत्र लिखिए.

सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
केंद्रीय विद्यालय
रायपुर (म.प्र.)
विषय : छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु
श्रीमान जी
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में दसम ‘वीं’ का छात्र हूं. मेरा अब तक पढ़ाई का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. बस मैंने 80% अंक प्राप्त किए थे. पढ़ाई के साथ-साथ भाषण-प्रतियोगिता में भी अग्रणी रहा हूं.
मान्यवर, इस वर्ष मेरे पिताजी अस्वस्थ हो गए हैं जिसके कारण उनका व्यवसाय ठप्प हो गया है. घर की आर्थिक दशा कमजोर हो गई है. मेरे पिताजी मेरी पढ़ाई का खर्च वहन करने में समर्थ नहीं है. अतः आपसे निवेदन है कि मुझे इस वर्ष 500 रु. मासिक छात्रवृत्ति प्रदान करें ताकि मेरी पढ़ाई अबाध चलती रहे. इस सहयोग और कृपा के लिए मैं आपका कृतज्ञ रहूंगा.
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी
निमिष
कक्षा – दसवीं – बी
अनु. : 235
दिनांक : मार्च 13, 2021