A Question of Trust Summary in Hindi Class 10 pdf | Short & Long | From book Footprints Without Feet 

By | May 28, 2024

This page offers A Question of Trust Summary in Hindi Class 10 pdf in easy language. We have presented short and long summaries from 50 words to 300 words. Go through to get a deep insight of the chapter A Question of Trust from the Book Footprints Without Feet.  It is useful for exam point of view and quick learning of the chapter. Downloadable PDF is also available.

A Question of Trust Summary in Hindi Class 10 pdf

[PAGE 20]: सभी सोचते थे कि होरेश डेवी एक अच्छा , ईमानदार नागरिक था बह लगभग पचास वर्ष का और अविभाहित था और बह एक चौकीदार के साथ रहता था जो उसके स्वास्थ्य के वारे में चिंतित रहता था वास्तव में , बह गर्मी के बुखार (जुकाम ) से पीड़ित होने के अतिरिक्त प्रायः स्वस्थ और प्रसन्न रहता था बह ताले बनाता था और अपने व्यवसाय में काफी सफल था और उसके दो सहायक रखे हुए थे हां , होरेंस डैवी एक अच्छा और सम्मानित व्यक्ति था लेकिन बह पूर्ण रूप से ईंमानदार नहीं था

पंद्रह वर्ष पहले बह एक काराबास पुस्तकालय में अपनी पहली और इकलौती सजा काट चुका था होरेस को दुर्लभ और कीमती पुस्तकों से प्यार था इसलिए बह हर वर्ष एक तिजोरी लूटता था प्रत्येक वर्ष बह उसकी साबधानीपूर्वक योजना बनाया करता था , जो उसे करना होता था , इतना धन चुराया करता था जो पूरे एक वर्ष तक चल सकता था और एक अभिकर्ता के माध्यम से अपनी मनपसंद पुस्तके चुपचाप खरीद लिया करता था

जुलाई महीने की चमचमाती धूप में घूमते हुए उसे इस बात का पक्का यकीन हो गया कि इस बार की चोरी भी अन्य चोरियों की तरह उतनी ही सफल रहेगी बह शोटोवर ग्रेज बाले घर का दो सप्ताह से अध्ययन कर रहा था उसके कमरों , बिजली की तारो , रास्तो और बाग को देख रहा था उस दिन दोपहर बाद दोनों नौकर , जो ग्रेज में रहते थे जबकि परिवार लन्दन में रहता था फिल्म देखने जा चुके थे होरेस ने उसे जाते हुए देखा और नाक में गर्मी के ज्वर (जुकाम ) का कुछ असर होने के बावजूद भी बह प्रसन्न हो रहा था बाग़ की दीवार के पीछे से बाहर आया उसके औजार उसकी पीठ के पीछे एक थैले में सावधानीपूर्वक बंधे हुए थे

ग्रेज की तिजोरी में लगभग पंद्रह हजार पोंड की कीमत के आभूषड़ थे यदि बह उन्हें एकएक करके बेचता तो उसे पांच हजार पोंड प्राप्त होने की आशा थी जो उसे एक वर्ष तक प्रसन्न रखने के लिए पर्याप्त थे  

[PAGE 21] : पतझड़ के मौसम में बिक्री के लिए तीन बहुत ही रोचक पुस्तकें आ रही थी अब उसे धन प्राप्त हो जायेगा जिससे बह मनचाही पुस्तकें खरीद सके

उसने चौकीदार को बाहर रसोई के दरवाजे के ऊपर खूटी पर चाबी को टांगते हुए देख लिया था उसने दस्ताने पहने , चाबी ली और दरवाजा खोला बह हमेशा सावधान रहता था कि कहीं उंगलियों के निशान न पढ़ जाय

रसोईघर में एक छोटा कुत्ता लेटा हुआ था बह हिला , और शोर किया और मैत्रीपूर्ण ढंग से अपनी पूछ हिलाई

जब होरेस उसके पास से गुजरा तो उसने कहा , ” शैरी , ठीक हैकुत्तो को शांत रखने के लिए आपको उनके सही नामो को पुकारना होता है और उनके प्रति प्यार दिखाना होता है

तिजोरी बैठक कछ में , एक घटिया सी पेंटिंग (चित्रकारी ) के पीछे थी होरेस एक पल के लिए हैरान हुआ कि क्या उसे पुस्तकों के स्थान पर चित्रों का संग्रह करना चाहिए लेकिन बह बहुत स्थान लेती थी एक छोटेसे घर में तो पुस्तके ही सही थी

मेज पर फूलो का एक बहुत बढ़ा गुलदस्ता था और होरेस को अपनी नाक में कुछ परेशानी सी महसूस हुई उसने हलकी सी छींक मारी और तब अपना थैला नीचे रख दिया उसने सावधानीपूर्वक अपने औजारों को क्रमबद्द किया नोकरो के लौटने से पहले उसके पास चार घंटे का समय था

तिजोरी खोलना कोई कठिन कार्य नहीं था क्योकि उसने अपना सारा जीवन तालो और तिजोरियों के बीच गुजारा था चोर घंटी बहुत घटिआ बनी थी बह उसकी तारे काटने के लिए हॉल में गया बह बापस आया और जोरसे छींक मारी जब फूलो की सुगंध पुनः उस तक पहुंची

होरेस ने सोचा , जब लोगो के पास मूल्यवान वस्तुंए होती है बे कितनी मूर्खता करते है पत्रिका के एक लेख में इस मकान का वणर्न किया गया था जिसमे सभी कमरों की योजना और इस कमरे का चित्र दिया गया था लेखक ने तो इस बात का भी उल्लेख कर दिया था कि तस्वीर के पीछे एक तिजोरी छुपी हुई है

लेकिन होरेस ने पाया कि फूल उसके काम में रुकावट पैदा कर रहे थे उसने अपना चेहरा रुमाल से ढक लिया

तब उसने गलियारे में यह कहती हुई आवाज सुनी , ” यह क्या है ? जुकाम या गर्मी का बुखार ?”

इससे पहले कि बह सोच सकता , होरेस ने कहा ,” गर्मी का बुखारऔर अपने आपको पुनः छीकते हुए पाया

उस आवाज ने कहा , ” आप एक विशेष विधि द्वारा इसका इलाज कर सकते हो , आपको पता है , यदि आप पता लगा ले कि आपको ये बीमारी किस पौधे से होती है मै सोचती हूँ आपको  डॉक्टर से मिलना अधिक ठीक रहेगा , यदि आप अपने काम (चोरी ) के प्रति गंभीर हो मैंने आपकी आवाज़ को अभीअभी घर की छत पर सुना था

We highly appreciate your feedback regarding A Question of Trust Summary in Hindi. Please feel free to share your thoughts how you feel about this.

[PAGE  22] : यह एक शांत और दयालुता भरी आवाज़ थी , लेकिन इसमें एक दरणरता थी गलियारे में एक महिला खड़ी थी , और शैरी उसके शरीर से अपना शरीर रगड़ रहा था बह युवा और अत्यधिक सुंदर थी और उसने लाल रंग के वस्त्र पहन रखे थे बह चलकर अंगीठी तक आयी और बहां पर जेवर फैला दिए

लेट जाओ , शैरीबह बोली , ” सभी समझ जायगें कि मै एक महीने से बाहर गयी हुई थीबह होरेस की ओर देखकर मुस्कुराई और अपनी बात जारी रखीफिर भी , मै ठीक समय पर आ गयी यद्दपि मैंने आतें ही चोर से मिलने की आशा नहीं की थी

होरेश को कुछ आशा थी क्योकि बह उससे मिलकर प्रसन्न लग रही थी यदि बह उसके साथ ठीक ढंग से व्यवहार करे तो बह संकट से बच सकता था उसने उत्तर दिया , ” मैंने भी घर के किसी सदस्य के मिलने की आशा नहीं की थी

उसने सिर हिलाया , ” मै देख रही हूँ कि आपको मुझसे मिलकर क्या परेशानी हुई है आप क्या करने जा रहे हो ?”

होरेश ने कहा , ” मेरा पहला विचार तो भाग जाने का था

निःसंदेह , तुम ऐसा कर सकते थे लेकिन मै पुलिस को टेलीफोन करके सब कुछ बता देती बे तुम्हें तुरंत काबू कर लेते

[PAGE 23] : होरेश ने कहा , ” मै सबसे पहले टेलीफ़ोन की तारें काट देता और तब ………” बह थोड़ा हिचकिचाया , उसके चेहरे पर एक मुस्कान आयी , “मै इस बात को यकीन (निष्चित ) करता कि तुम कुछ समय के लिए तो कुछ भी न कर सकती मेरे लिए कुछ ही घंटे पर्याप्त होतें

उसने उसकी ओर गम्भीरतापूर्वक देखातुम मुझे चोट पहुँचातें

होरेश थोड़ी देर चुप रहा और तब कहा , ” मै सोचता हूँ जब मैंने ऐसा कहा तो मै तुम्हें डराने का प्रयास कर रहा था

तुमने मुझे डराया नहीं ” 

होरेश ने सुझाव दिया ,” यह बहुत बढ़िया रहेगा यदि आप इस बात तो भूल जाय कि आपने मुझे कहीं देखा था मुझे जाने दो

उसकी आवाज़ एकदम पैनी हो गयीमैं क्यों जाने दूँ ? तुम मुझे लूटने जा रहे थे यदि मैं तुम्हे जाने दूँ तो तुम किसी और को ठग लोगे समाज की तुम्हारे जैसे लोगो से रच्छा की जानी चाहिए

होरेस मुस्कुराया , “मैं उस प्रकार का व्यक्ति नहीं हूँ जो समाज के लिए खतरा होता है मैं केवल उन लोगो के यहां चोरी करता हूँ जिनके पास बहुत सारा पैसा होता है मैं एक बहुत अच्छे काम के लिए चोरी करता हूँ और मैं जेल जाने के विचार से घ्रणा करता हूँ

बह हस पढ़ी और उसने (होरेस ने ) यह सोचते हुए याचना की कि उसने उसे मना लिया है , ” देखो , मेरा आपसे कुछ भी मांगने का कोई अधिकार नहीं है , लेकिन मैं परेशान हूँ मुझे जाने दो और मैं वचन देता हूँ कि कभी भी इस प्रकार का काम नहीं करूंगा यह मेरा वास्तविक अभिप्राय है

बह शांत थी , उसे निकटता से निहार रही थी तब उसने कहा , ” तुम वास्तव में जेल जाने से डर रहे हो , क्या तुम डर नहीं रहे हो ? ”

बह अपना सिर हिलाते हुए उस तक आ गयी , ” मैंने हमेशा गलत प्रकार के लोगो को पसंद किया है

उसने मेज के ऊपर से एक चाँदी का डिब्बा उठाया और उसमे से एक सिगरेट बाहर निकाली होरेस ने , उसे प्रसन्न करने के लिए उत्सुक होते हुए और यह देखते हुए कि बह उसकी मदद करेगी , अपने दस्ताने उतारे और उसे अपना सिगरेट लाइटर दे दिया

आप मुझे जाने दोगी ? ” उसने लाइटर उसकी ओर किया

हां , परन्तु केवल तब जब तुम मेरे लिए कुछ करोगे

कुछ भी जो आप कहें

हमारे लंदन जाने से पहले , मैंने अपने पति को वचन दिया था कि मेरे सारे आभुसड़ो को बैंक में डाल देना , लेकिन मैंने उन्हें यहीं तिजोरी में छोड़ दिया था मैं आज रात उन्हें एक पार्टी में पहनना चाहती हूँ इसलिए मैं उन्हें लेने नीचे आयी थी , परन्तु ……. “

होरेश मुस्कुराया , ” आप तिजोरी खोलने का नंबर (संख्या ) भूल गयी यही बात है न ? “

हाँ ” ,युवा महिला ने उत्तर दिया

यह काम मेरे ऊपर छोड़ दो और वे तुम्हें एक घंटे के अंदर मिल जायेगें लेकिन मुझे आपकी तिजोरी तोड़नी पड़ेगी

उसके बारे में चिंता मत करो मेरे पति एक महीने तक यहां नहीं लौटेगें और उस समय तक मैं तिजोरी की मुरम्मत करवा लूंगी

और एक घंटे के अंदरअंदर होरेस ने तिजोरी खोल दी उसे आभुसड़ दे दिए और ख़ुशीख़ुशी बाहर चला गया

दो दिन तक उसने उस दयालु महिला से किया अपना वायदा निभाया तीसरे दिन की सुवह , हालांकि , उसने उन पुस्तकों के वारे में सोचा जो उसे चाहिए थी और बह जानता था कि उसे दूसरी तिजोरी की तलाश करनी होगी लेकिन उसे अपनी योजना आरम्भ करने का कभी अवसर नहीं मिला दोपहर तक एक सिपाही उसे शोटोवर ग्रेज़ में चोरी करने के अपराध में गिरफ्तार कर चुका था

उसकी उंगलियों के निशान सारे कमरे में थे क्योकि उसने विना दस्तानो के तिजोरी खोली थी और किसी ने भी उसकी बात पर विस्वाश नहीं किया जब उसने कहा कि उस घर के मालिक की पत्नी ने उसे अपने लिए तिजोरी खोलने के लिए कहा था मकान मालिक की पत्नी , जो सफेद बालो और पैनी जुबान बाली लगभग साठ वर्षीय महिला थी , ने कहा कि यह सब कुछ वकबास है

अब होरेस जेल में सहायक पुस्तकलयाध्यछ है बह प्रायः उस आकर्षक , चतुर युवा महिला के बारे में सोचता रहता है जो उसी धंधे में थी जिसमे कि बह था और जिसने उसे धोखा दिया उसे बहुत अधिक गुस्सा आ जाता है जब कोई भीचोरो के अंदर बफादारीकी बात करता है