Mera Bharat Mahan Nibandh | Essay in Hindi

By | May 11, 2023
Mera Bharat Mahan Nibandh

Mera Bharat Mahan Nibandh बताता है कि हमारा भारत देश सपनों का भारत है. भारत जैसे विविधताओं भरे देश में तो राष्ट्रीय एकता ही सीमेंट का काम कर सकती है. 26 जनवरी का दिन समूचे भारत के लिए राष्ट्रीय उल्लास का दिन माना जाता है.

Mera Bharat Mahan Nibandh

विचार बिंदु – * प्राकृतिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व * संसार का सबसे बड़ा गणतंत्र * विविधता में एकता * कृषि, उद्योग एवं विज्ञान में अपूर्व प्रगति.
प्राकृतिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व – भारत विश्व का प्राचीनतम देश है. यूरोप, रोम और मुस्लिम संस्कृतियों से भी पहले भारत उन्नति के शिखर पर पहुंच चुका था. अमेरिका के नासा ने सिद्ध किया है कि लंका और भारत के बीच बना समुद्री पुल कई हजार वर्ष पुराना है. यहां की संस्कृति सबको अपना बनाती चली आई है. यहां अनेक धर्म जन्में. हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन आदि धर्मों की जन्मभूमि भारत ही है.
संसार का सबसे बड़ा गणतंत्र – भारत संसार का सबसे बड़ा गणतंत्र है. एक सौ तीस करोड़ लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए सरकार चलाना एक करिश्मा है, जो भारत में ही संभव है. यहां के लोग सहनशील हैं. वे अपने विरोधी का भी आदर करना जानते हैं. वहां के गणतंत्र में बड़ी से बड़ी सरकार को उलटने की शक्ति है.
विविधता में एकता – कश्मीर से केरल तक और राजस्थान से उड़ीसा तक सभी प्रांतों के खान – पान और रहन-सहन में विविधता है. कश्मीर के लोग गोरे और लाल हैं और वहां का वातावरण ठंडा है. केरल के लोग काले हैं. वहां का वातावरण समुद्री अठखेलियों से भरा है. कहीं भीषण गर्मी पड़ती है, कहीं धारासार वर्षा होती है, कहीं सूखा पड़ता है. कहीं ऊंची चोटियां हैं, कहीं विस्तृत मैदान है तो कहीं घने जंगल हैं.
कृषि, उद्योग एवं विज्ञान में अपूर्व प्रगति – भारत कृषि प्रधान देश है. यहां के अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर हैं. यहां के किसान एक सौ तीस करोड़ लोगों का पेट भरने की शक्ति रखते हैं. फिर भी वे निर्यात करने योग्य अन्न उगा लेते हैं. आज भारत उद्योग और विज्ञान में भी विश्व का अग्रणी देश बन गया है. हमारे उद्यमी यूरोप के लोगों को सेवा, चिकित्सा तथा शिक्षा देने में आगे है. कंप्यूटर और तकनीकी ज्ञान में भारत के वैज्ञानिकों का पूरा दबदवा है. यहां के इंजीनियरों – डाक्टरों की विश्व भर में मांग है.