Computer Essay in Hindi | कंप्यूटर पर निबंध

By | May 11, 2023
Computer Essay in Hindi

Computer Essay in Hindi- कम्प्यूटर आधुनिक तकनीक की एक महान खोज है। ये एक सामान्य मशीन है जो अपनी मेमोरी में ढेर सारे डाटा को सुरक्षित रखने की क्षमता रखती है. हम कह सकते है कि विज्ञान के विकास में जन-जीवन में क्रांति आ गई है. विज्ञान ने बड़े-बड़े उद्योगों को जन्म दिया है.

Computer Essay in Hindi

कंप्यूटर युग – इक्कीसवीं सदी कंप्यूटर की सदी है. कंप्यूटर विज्ञान का अत्यधिक विकसित एवं बुद्धिमानी यंत्र है. इसके पास ऐसा मशीनी मस्तिष्क है जो लाखों-करोड़ों गणनाएं पलक झपकते ही कर देता है. जिन गणनाओं को रोकने के लिए मुनीम, लेखपाल और बड़े-बड़े अधिकारी दिन-रात परिश्रम करके भी गलतियां किया करते थे, उन्हें यह यंत्र निर्दोष रूप से तुरंत हल कर देता है.
रेल-सेवाओं में आसानी – आप रेलवे बुकिंग-केंद्र पर जाएं. पहले मीलों लंबी लाइनों में प्रतीक्षा करनी पड़ती थी. अब कंप्यूटर की कृपा से आप देश के किसी भी कंप्यूटरीकृत खिड़की से कहीं से कहीं की टिकट बुक करा सकते हैं. पूरा देश कंप्यूटर द्वारा टूट गया है.
मुद्रण में क्रांति – मुद्रण क्षेत्र में आएँ. एक बटन दबाते ही सारे अक्षरों को मोटा, पतला, टेढ़ा या मनचाहा बना सकते हैं. मुद्रण इतना कलात्मक, साफ-सुथरा और वैविध्य-भरा हो गया है कि पुरानी मशीनें अब बाबा आदम के जमाने की लगती हैं.
संचार-क्रांति में सहायक – संचार-क्षेत्र में कंप्यूटर क्रांति उपस्थित कर दी है. टेलीफोन, फैक्स, पेजिंग, मोबाइल के बाद इंटरनेट ने मानो सारा संसार आपके ड्राइंग रूम में कैद कर दिया है. इंटरनेट पर आप विश्व की कोई भी जानकारी घर बैठे-बैठे ले सकते हैं. विश्व के किसी कोने की कोई पुस्तक या समाचार-पत्र पढ़ सकते हैं. कोई लिखित सामग्री हाथों-हाथ दूरस्थ संबंधी को भेज सकते हैं.
रक्षा-उपकरणों में उपयोगिता – रक्षा के उन्नत उपकरणों में, हवाई-यात्राओं में कंप्यूटर प्रणाली अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई है. भारत ने परमाणु-विस्फोट अत्यंत उन्नत कंप्यूटर-प्रणाली से किया. कंप्यूटर की सहायता से हजारों किलोमीटर दूर ठीक निशाने पर बार करने की विधियां विकसित हुई हैं.
स्वास्थ्य-सेवा में सहयोग – स्वास्थ्य के क्षेत्र में कंप्यूटर ने अद्भुत सेवाएं प्रदान की हैं. बीमारी की जांच करने, संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण करने, ह्रदय-गति मापने आदि में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका है. आज ज्योतिषी भी कंप्यूटरीकृत जन्म – पत्रियाँ बनाने लगे हैं. इस प्रकार दैनिक जीवन में कंप्यूटर का उपयोग बढ़ गया है.