­­­­­Coorg Class 10 Summary in Hindi | Must Read

By | September 9, 2023
Coorg Class 10 Summary in Hindi

Coorg Class 10 Summary in Hindi are written by experts. Go through and gain confidence. We at edumantra highly appreciate your feedback regarding The Thief Story NCERT Solutions.

Coorg Class 10 Summary in Hindi

कुर्ग कर्नाटक का एक छोटा-सा जिला है I इसे कोडागु भी कहा जाता है I यह तटीय शहर मंगलैर और मैसूर के बीच पड़ता है I यह एक बहुत सुंदर स्थान है I लेखक कहता है कि यह अवश्य ही भगवान के प्रदेश से आया होगा I यह कर्नाटक का सबसे छोटा जिला है I

 कुर्ग अपने कॉफी के बागानों, सदाबहार जंगलों और मसालों का लिए प्रसिद्ध है I इस इलाके का तीस प्रतिशत भाग सदाबहार जंगलों से ढका हुआ है I इस इलाके में आने का सबसे अच्छा मौसम सितम्बर और मार्च के बीच में हैं I  मौसम एकदम सही है I हवा कॉफी की सुगन्ध से भरी हुई है I हर सुन्दर कोने में सुन्दर अंग्रेजों के जमाने के बंगले है I

कुर्ग के लोग स्वतंत्र और बहादुर है I वे यूनानी या अरब वंश के है I एक कहानी के अनुसार, सिकन्दर की सेना का एक भाग वापस नहीं लौटा और यहीं पर बस गया I उन्होंने स्थानीय लोगों के बीच शादियों कर ली I यह संस्कृति बहादुरी के रीति-रिवाजों, शादी और धामिक कार्यक्रमों से नजर आती है I एक अन्य सिद्धान्त कहता है कि ये लोग अरबों के वंशज है I यह बात इन लोगों द्धारा पहने जाने वाले लम्बे कोटों से झलकती है I ये कोट अरबों और कुर्ड लोगों के द्धारा पहने जाने वाले कुफिया की तरह होते है I

कुर्ग-घरों में मेहमान-नवाजी की परम्परा है I वे लोग बहादुर है I उनकी बहादुरी के किस्से प्रसिद्ध है I  कुर्ग रेजिमेन्ट भारतीय सेना में सबसे अधिक सम्मानित रेजिमेन्ट है I भारतीय सेना का पहला चीफ, जनरल करियप्पा एक कुर्गी था I आज भी कोडावु भारत के एकमात्र ऐसे लोग है जिन्हेँ बिना लायसेन्स के आग्नेयास्त्र रखने की अनुमति है I

यहाँ बहुत-से प्राकृतिक नजारे है, पर्यटक जिनका आनन्द ले सकते है I इस इलाके की एकमात्र नदी कावेरी को अपना पानी कुर्ग  की पहाड़ियों से मिलता है I यह नदी ताजे पानी की मछली महासीर से भरी है I यहाँ पर हाथी, किंगफिशर, गिलहरियाँ और लंगूर प्रकृति का आनन्द उठाते हुए देखे जा सकते है I यहाँ पक्षी, मधुमक्खियाँ और तितलियाँ अच्छी संगत देती है I हाथी अपने महावतो द्वारा नहलाए जाने का आनन्द लेते है I नदी और पर्वत रोमांचकारी खेलों, जैसेकि रिवर रैफ्टिंग (रैफ्ट किश्ती में सफर), नौका विहार, रैपेलिंग, पर्वतारोहण और पर्वत हाइकिंग का अवसर प्रदान करते है I भ्रमणकारियों को इस इलाके में कई अच्छे रास्ते मिलते है I ब्रहागिरि की पहाड़ियों से व्यक्ति कुर्ग के सारे इलाके का मनोरम द्दश्य देख सकता है I पास में ही चौसठ एकड़ का निसर्गधाम नाम का द्वीप है I इस तक रस्से के एक पुल द्वारा जाया जा सकता है I बाइलाकुपे में बौद्ध भिक्षु बसे हुए है जोकि पास में ही है I उनके लाल, गेरुए और पीले पहनावे देखने में बहुत आकर्षक लगते है I

Want to Read More Check Below:-

down arrow thumb

Glimpses of India Part- II Coorg – Comprehension Passages

Glimpses of India Part- II Coorg – Important Extra Questions- Very Short Answer Type

Glimpses of India Part- II Coorg – Important Extra Questions- Long Answer Type