The Hundred Dresses-I- Summary in Hindi – Full Text

By | July 24, 2023
download edumantra.net 39

The Hundred Dresses-I

 By El Bsor Ester

Summary in Hindi – The Hundred Dresses-I- Full Text

SUMMARY IN HINDI

 यह एक पोलिश (पोलैंड के मूल की) लड़की की कहानी है I उसका नाम वाण्डा पेट्रोंसकी था I उसका परिवार अमेरिका में आकर बसा हुआ था I वह एक स्कूल में अन्य अमेरिकी छात्रों के साथ पढ़ती थी I वह एक बहुत गरीब घर की लड़की थी I वह हर रोज स्कूल में मंद पड़े नीले रंग की पोशाक पहनकर आती थी I यह साफ –सुधरी होती थी मगर इस पर सही तरीके से इस्त्री नहीं की होती थी I वह कमरा नंबर तेरह की आखिरी पंक्ति में एक कोने में बैठती थी I यह वह कोना था जहाँ पर ऐसे लड़के बैठते थे जो या तो बहुत बातूनी थे या पढ़ाई में कमजोर थे I वे बहुत अधिक शोर मचाते थे I जब कोई मजाक की बात होती थी तो पैरों का बहुत अधिक शोर होता था I वाण्डा वहाँ इसलिए नहीं बैठती थी क्योंकि वह पढ़ाई में कमजोर और ज्यादा शोर मचाती थी I इसके विपरीत वह बहुत शांत थी I मगर वह बोगिंस हाईट्स के इलाके से पैदल आती थी और अपने पैरो साथ अधिक मिट्टी लाती थी I

वह एक अंतर्मुखी लड़की थी और  कक्षा में अधिक नहीं बोलती थी I किसी ने उसे कभी हँसते हुआ नहीं देखा था I कोई भी वाण्डा के बारे में अधिक नहीं सोचता था I छात्र वाण्डा के बारे  में केवल स्कूल के समय के बाद सोचते थे I जब वह घर को जा रही होती थी या घर से आ रही होती थी तो वे उसका इंतजार करते थे I वे उसका मजाक उड़ाने के लिए उसका इंतजार करते थे I उसकी कक्षा की दो लड़कियाँ, पेग्गी और मैडी, अकसर उससे बात करती थी और उसका मजाक उड़ाती थी पेग्गी स्कूल की सबसे लोकप्रिय लड़की थी I वह सुंदर थी और उसके बाल घुँघराले थे I वह एक अमीर परिवार से थी I उसके  पास बहुत-सी अच्छी –अच्छी पोशाकें थी I मैडी उसकी सबसे पक्की सहेली थी I

पेग्गी और मेडी  बुरी लड़कियाँ नहीं थी मगर वे वाण्डा पेट्रोंसकी  का कुछ मजाक उड़ाया करती थीं I वाण्डा की कक्षा  के छात्र  सोचते थे कि उसका नाम मज़ाकिया है I वाण्डा  कक्षा में सदा अकेली थी I वाण्डा का कोई मित्र नहीं था I मगर उससे बहुत – सी लड़कियाँ बातें करती थी I वे उसे स्कूल के प्रांगण में घेर लेती थी I पेग्गी  वाण्डा का मजाक उड़ाती थी और उससे पूछती थी कि उसकी अलमारी में कितनी पोशाकें है I वाण्डा उत्तर देती थी कि उसके पास एक सौ पोशाकें है I ये  पोशाकें  अलग – अलग रंगों और डिज़ाइनों की थी I तब पेग्गी उससे पूछती थी कि क्या पोशाकें रेशम की हैं या मखमल की I वाण्डा उत्तर देती थी कि उसकी पोशाकें रेशम की और मखमल दोनों की है I लडकियाँ उससे पूछती थी कि उसके पास कितने जोड़ी जूते है I इस पर वाण्डा  उन्हें बताती कि उसके पास साठ जोड़े जूते है I लडकियाँ उससे बात करते समय अपनी हँसी को दबाए रखती थीं I मगर ज्यों ही वाण्डा  की पीठ मुड़ती, वे जोर–जोर से हँस देती थीं I

पेग्गी अमीर थी मगर वह घमंडी नहीं थी I वह क्रूर भी नहीं थी I इसके विपरीत वह छोटी लडकियों को धोंसिया लडकियों से बचाती थी I मगर वह और अन्य लड़कियाँ यह नहीं  समझ पाती थी I कि वाण्डा  अपनी पोशाकों  और जूतो के बारे में झूठ क्यों बोलती थी I मगर लड़कियाँ वाण्डा का केबल मजाक उड़ाती थीं I वे उसे कभी भी रुलाती नहीं थी I

मैडी स्वयं एक गरीब लड़की थी I वह अन्य लोगों के द्वारा दिए गए कपड़े पहनती थी I इसलिए वह वाण्डा के प्रति सहानुभूतिपूर्ण थी I वह और पेग्गी पक्की सहेलियाँ थीं I इसलिए जब पेग्गी वाण्डा का मजाक उड़ाती थी I तो वह कुछ नहीं बोलती थी I मगर वह स्वयं कभी भी वाण्डा पर नहीं हँसती थी I वह इस बात को पसंद नहीं करती थी कि पेग्गी वाण्डा से उसकी पोशाकों के बारे में पूछे I जब भी पेग्गी वाण्डा पर हँसती थी तो मैडी को बुरा लगता था I  वह चाहती थी कि पेग्गी वाण्डा पेट्रोंसकी को तंग करना बंद कर दे I मैडी ने फैसला किया कि वह पेग्गी को एक चिट्टी लिखेगी और उससे कहेगी कि वह वाण्डा का मजाक उड़ाना बंद कर दे मगर वह ऐसा करने का साहस नहीं जुटा पाई I

वाण्डा सोमवार को स्कूल नहीं आई I मगर किसी को भी उसकी अनुपस्थिति खली नहीं  I वह मगलवार को भी नहीं आई I मगर जब वह बुधबार को भी स्कूल नहीं आई तो पेग्गी और मैडी को उसकी अनुपस्थिति का आभास हुआ  I उन्हें इस बात पर हैरानी हुई कि वाण्डा स्कूल क्यों नहीं आई I मैडी को याद आया कि वाण्डा ने एक ड्रैस के बारे में कहा था जो हल्के नीले रंग की थी और जिसमे रंगीन सजावट लगी हुई थी I तब मैडी ने स्कूल में हुए ड्राइंग और रंग के मुकाबले के बारे में सोचा I लड़कियों ने पोशाकों के डिज़ाइन बनाने थे और लड़कों ने मोटरबोटों के चित्र बनाने थे I  मैडी ने सोचा कि पेग्गी मुकाबले को जीतेगी क्योंकि वह डिज़ाइनिग में बहुत अच्छी थी I

    अगले दिन बूंदा-बाँदी आरंभ हो गई I पेग्गी और मैडी स्कूल जल्दी-जल्दी गई क्योकि मिस मेसन ने ड्राइंग के मुकाबले  के परिणाम घोषित करने थे I उन्होंने वाण्डा  का इंतजार नहीं किया I जब लड़कियाँ  अपने स्कूल में पहुँची तो वे हैरान हो गई I  कमरें में पोशाकों  के सैकड़ों डिज़ाइन प्रदशित किए हुए थे I तब मिस मेसन ने विजेताओ के नाम घोषित किए I लडकों की तरफ से जैक बेग्गल्ज़ ने इनाम जीता था I उसने कहा कि पोशाकों के सभी सौ डिज़ाइन एक ही लड़की ने बनाए थे और उसी ने इनाम जीता है I उसका नाम है  वाण्डा पेट्रोंसकी I

मगर वाण्डा  अनुपस्थित थी I बच्चो ने खुशी से तालियाँ बजाई I मैडी ने  पेग्गी से कहा कि उस नीली पोशाक को देखे जिसके बारे में वाण्डा  ने पहले उन्हें बताया था I उन्होंने वाण्डा  के द्वारा बनाए गए चित्रों की सराहना की I

Want to Read More Check Below:-

down arrow thumb

The Hundred Dresses-I-About the Author & Introduction

The Hundred Dresses-I- Important Word-Meanings of difficult words & Theme

The Hundred Dresses-I- Short & Detailed Summary

The Hundred Dresses-I- Value Points of the Story

The Hundred Dresses-I- Multiple Choice Questions in Quiz & Characters of the Story

The Hundred Dresses-I- Passages for Comprehension

The Hundred Dresses-I- Important Extra Questions- Very Short Answer Type

The Hundred Dresses-I- Important Extra Questions- Short Answer Type

The Hundred Dresses-I- Important Extra Questions- Long Answer Type