A Tiger in the Zoo- Summary in Hindi – Full Text

A Tiger in the Zoo- Summary in Hindi edumantra.net

A Tiger in the Zoo

ByLeslie Norris

DETAILED SUMMARY- A Tiger in the Zoo

SUMMARY IN HINDI

इस कविता मैं ‘Leslie Norris‘  ने एक बाघ का उचित विवरण दिया है। यह कविता एक चिड़ियाघर के  पिंजरे में बंद बाघकी अपने प्राकृतिक आवास में रहने वालेबाघ के साथ तुलना करती है ।यह कविता चिड़िया घर से जंगल और जंगल से वापिस चिड़ियाघर में ले जाती है क सितारों भरी एक रात में एक बाघ को अपने पिंजरे में क्रोधपूर्वक लेकिन शांत भाव से इधर-उधर घूमते हुए देखता है कवि को महसूस होता है कि वह बाघ जंगल में स्वतंत्र रूप से घूम रहा होता और अपनी मर्जी से शिकार कर रहा होता लेकिन अब वह ईट-पत्थर से बनी इस कोठरी में सलाखों के पीछे बंद है ।रात्रि के समय वह अपनी चमकदार आँखों से सितारों को देखता है और स्वतंत्रता की इच्छा करता है I

[pt_view id=”1bfbac898m”]

Need our help or have some question