On Killing a Tree Class 9 Summary in Hindi

By | July 27, 2023

This is for those students who want to make a great On Killing a Tree Class 9 Summary in Hindi. We appreciate your feedback, so go ahead and let us know if you have any thoughts or concerns.

On Killing a Tree Class 9 Summary in Hindi

कवि कहता है कि यदि हम एक वृक्ष को मारना चाहते हैं तो इसमें बहुत अधिक समय लग जाता है । साधारण चाकू के  द्वारा किए गए केवल एक कटाव से वृक्ष मर नहीं सकता है । वृक्षा धरती से भोजन और अन्य पोषक तत्व प्राप्त करके बड़ा होता है । वह सूर्य के प्रकाश, हवा और जल को वर्षों तक चूसता रहता है और बहुत ही शक्तिशाली बन जाता है । यदि हम इसे काटने या फाड़ने का प्रयास करते हैं तो इससे इसको अधिक पीडा नहीं होती है । इसकी रक्त बहती हुई त्वचा जल्दी ही ठीक हो जाती है। उससे छोटी –छोटी टहनियाँ फूट पड़ती हैं और शीघ्र ही वे बहुत बड़ी और शक्तिशाली हो जाती है ।कवि कहता है कि वृक्ष की असली ताकत उसकी जड़ों में होती है । यदि हम वृक्ष को हमेशा के लिए मारना चाहते है तो उसकी जड़ों को पूर्ण रूप से बाहर  निकाल लिया जाना चाहिए । उन्हें खुले में छोड़ दिया जाना चाहिए ताकि वे धूप में मुरझा जाएँ औऱ हवा के कारण उनका दम घुट जाए । इस प्रकार से आकार और रंग बदलने की एक लंबी प्रक्रिया के पश्चात हम कह सकते है कि वृक्ष मर गया है ।

Want to Read More Check Below:-

down arrow thumb

On Killing a Tree- Introduction

On Killing a Tree-Comprehension Passages

On Killing a Tree – Important Extra Questions- Short Answer Type

On Killing a Tree – Important Extra Questions- Long Answer Type

On Killing a Tree – Quick Review of the Poem