Mijbil the Otter Class 10 Summary in Hindi

By | October 4, 2022
Mijbil the Otter Class 10 Summary in Hindi

We highly appreciate your feedback on the Mijbil the Otter Class 10 Summary in Hindi. We are proud of our content writer professional who work on all our summaries.

Mijbil the Otter Class 10 Summary in Hindi

 लेखक  स्कॉटलैण्ड में कैमस्फर्ना में एक बंगले में रहता था I उसके पास जॉनी नाम एक पालतू कुत्ता था I जब जॉनी की मृत्यु हो गई, तो उसने कुछ समय तक कोई कुत्ता नहीं रखा I मगर एक पालतू पशु के बिना जीवन अकेला था I इसलिए उसने फैसला किया कि वह एक अन्य पालतू जानवर रखेगा I वह कुत्ता रखना नहीं चाहता था I 1956 में, वह दक्षिणी ईराक में गया I तब उसने फैसला कर लिया था कि वह कुत्ते के बजाय एक ऊदबिलाव को पालतू पशु के रूप में रखेगा I स्काटलैंड  में उसके घर के आसपास काफी पानी था I इसलिए यह ऊदबिलाव के लिए उचित रहेगा I
लेखक ने अपना यह विचार अपने एक मित्र को बताया I उसने इस विचार का समर्थन किया और सुझाव दिया कि वह टिगरी के दलदली इलाके से एक ऊदबिलाव ले सकता है I उसने कहा कि उस स्थान पर ऊदबिलाव पर्याप्त मात्रा में है I उसने और उसके मित्र ने ऊदबिलाव लेने के लिए बसरा जाने का इरादा किया I
उसके मित्र की डाक आ गई थी I मगर लेखक की डाक लेट थी I इसमे कुछ दिनों की देरी हो गई थी I इस बीच उसका मित्र चला गया I आखिरी लेखक की डाक भी आ गई I वह अपने कमरे में इसे पढ़ने के लिए गया I वहाँ उसे दो अरब व्यक्ति मिले I वे अपने साथ एक बोरी लाए थे जो फ़र्श पर खड़ी थी I उस बोरी में एक ऊदबिलाव था I उन्होनें ने कहा कि वह उसके लिए है I
ऊदबिलाव  एक छोटे राक्षस की तरह का छोटा-सा प्राणी था I यह सिर से लेकर पूँछ तक कीचड़ से भरा हुआ था I कीचड़ के नीचे, इसकी त्वचा नर्म और मखमली थी I यह चाँकलेट-ब्राउन मोल प्राणी की तरह दिखता था I लेखक को उसके शरीर से कीचड़ उतारने में कई दिन लग गए I उसने उसे ऊदबिलाव  का नाम ‘मिजबिल’ रख दिया I वैज्ञानिकों को इसकी प्रजाति का ज्ञान नहीं था I आरम्भ में मिजबिल न तो हिंसक था और न ही दोस्ताना I वह अकेला और उदासीन था I पहली रात को वह फ़र्श पर सोया I अगली रात को वह लेखक के बिस्तर में आ गया और उसके घुटनों के बीच में सोया I मिजबिल  ने अपने आसपास के वातावरण में रूचि लेनी आरम्भ कर दी I लेखक ने उसके शरीर के लिए पेटी बनाई I  जब वह मिजबिल को बाथरूम में ले गया तो उसके नहाने का  आनन्द उठाया I पानी के टब में वह खुशी से पागल हो गया I लेखक जानता था कि ऊदबिलावों को पानी अच्छा लगता है I दो दिन बाद, मिजबिल  बेडरूम से भाग गया I वह बेडरूम में चला गया I वह पानी के टब में बैठ गया और उसने नल को चला दिया I वह चलते हुए पानी के नीचे बहुत प्रसन्न हुआ I
शीघ्र ही ऊदबिलाव को ‘मिज’ के नाम से पुकारे जाने की आदत पड़ गई I जब लेखक उसका नाम पुकारता था तो वह उसके पीछे-पीछे जाता था I वह अपना अधिकतर समय एक रबड की गेंद और कंचो से खेलने में बिताता था I वह गेंद को फुटबॉल के खिलाड़ी की तरह फ़ेंकता था I उसका वास्तविक खेल तब होता था जब वह पीठ पर लेट जाता था और अपने पंजो के बीच छोटी वस्तुओं से खेलता था I कंचे उसके प्रिय खिलौने थे I
बसरा में दिन शांति से बीत गया I फिर लेखक के वापिस जाने का समय आ गया I उसको मिज को इंग्लैण्ड और फिर वहाँ से कैमसफर्ना ले जाने के विचार से डर लगता था I वह जानता था कि ब्रिटिश एयरलाईन जानवरों को लंदन नहीं ले जाने देती I इसलिए उसने किसी अन्य एयरलाईन में पेरिस तक की फ्लाईट बुक करवाई और वहाँ से लंदन की I एयरलाईन  ने लेखक को सलाह दी कि वह मिज को एक डिब्बे में पैक कर दे I हवाई अड्डे पर जाने से एक घंटे पहले लेखक ने मिज को एक डिब्बे में डाल दिया ताकि उसे इसकी आदत पड़ जाए I तब लेखक भोजन करने चला गया I जब वह लौटकर आया तो डिब्बे में खामोशी थी I उसने देखा कि हवा के छिद्रों में खून लगा है I उसने उसे फौरन खोला I उसने देखा कि मिज खून से लथपथ है I मिज ने डिब्बे की अन्दरुनी लाइनिंग को फाड़ दिया था I उड़न में केवल दस मिनट पड़े थे और हवाई अड्डा पांच मील दूर था I इसलिए लेखक ने उसे फिर से डिब्बे में डाला और हवाई अड्डे के लिए जल्दी से रवाना हो गया I कार के ड्राईवर ने कार बहुत तेज चलाई I
जहाज उड़न भरने का इंतजार कर रहा था I वह भागकर अंदर गया I उसने अपने सीट के आसपास की जगह को अखबारों से ढक दिया I उसने ऊदबिलाव  के लिए लाई गई मछलियों का पैकेट परिचारिका को दे दिया I उसने लेखक के साथ सहयोग किया और उसे सलाह दी कि वह ऊदबिलाव  को अपने घुटनों पर रख लें I मगर शीघ्र ही मिज डिब्बे से बाहर निकल गया I वह फौरन गायब हो गया I अचानक, हवाई जहाज में अफरा-तफरी मच गई I चारो तरफ चिल्लाहटें और चीखें मचने लगी I एक औरत चिल्लाई, “चूहा, चूहा!” लेखक ने ऊदबिलाव  को एक मोटे भारतीय की टाँगों के पास देखा I जब लेखक ने ऊदबिलाव को पकड़ने की कोशिश की, तो उसका चेहरा कर्री से भर गया I परिचारिका ने उसे विश्वास दिलाया कि वह ऊदबिलाव को पकड़ लेगी I लेखक अपनी सीट पर लौट आया I कुछ समय के बाद ऊदबिलाव उसके पास लौट आया और उसकी गोद में बैठ गया I
लेखक और ऊदबिलाव लंदन में लगभग एक महीने तक रहे I मिजबिल घंटो तक खिलौनों, टेबल-टेनिस की गेंदों, कंचो, रबर के फलों आदि से खेलता रहता था I वह सूटकेस और टेबल-टेनिस की गेंद से खेलता था I वह गेंद को सूटकेस के ढलान वाले ढक्कन पर रख देता था I तब वह जल्दी करता था और उसे सूटकेस पर से गिरने से रोक लेता था I लेखक ऊदबिलाव को व्यायाम करवाने और सैर करवाने के लिए बाहर ले जाता था I दोनों गलियों में से गुजरते थे I इन भ्रमण पर मिज ने कई आदतें पाल लीं I वह लेखक के साथ इस प्रकार जाता था जैसे बच्चे गलियों में खेलना, भागना और चीजों को छुना पसंद करते है I जब लेखक प्राइमरी स्कूल के पास होता था तो मिज दीवार के ऊपर कूदकर चढ़ जाता था और उसके ऊपर भागता था I लंदन में बहुत-से लोगों ने पहले ऊदबिलाव नहीं देखा था I जब उन्होंने मिज को देखा तो उन्होंने अनुमान लगाए कि यह कौन-सा जानवर हो सकता है I लेखक को अनुमानों भरे बहुत-से प्रश्नों का सामना करना पड़ा I लोगों ने अनुमान लगाया कि यह सील का बच्चा है, एक वालरस है, एक दरियाई घोड़ा है, बीवर है, रीछ का बच्चा है, तेंदुआ आदि है I मगर कोई भी यह अनुमान नहीं लगा सका कि यह एक ऊदबिलाव है I

Want to Read More Check Below:-

down arrow thumb

Mijbil the Otter- About the Author & Introduction

Mijbil the Otter- Theme of the Story

Mijbil the Otter- Important Word-Meanings of difficult words

Mijbil the Otter- Short & Detailed Summary

Mijbil the Otter- Value Points of the Story

Mijbil the Otter- Main Characters of the Story

Mijbil the Otter- Comprehension Passages

Mijbil the Otter- Extract Based comprehension test Questions

Mijbil the Otter- Important Extra Questions- Very Short Answer Type

Mijbil the Otter- Important Extra Questions- Short Answer Type

Mijbil the Otter- Important Extra Questions- Long Answer Type