Reach for the Top Part-II- Summary in Hindi – Full Text

           Reach for The Top

By- Maria Sharapova

Summary In Hindi Reach for The Top

मारिया शारापोवा के बारे में निहत्था कर देने वाली और उसकी हर समय बनी रहने मुस्कान तथा सुंदर भड़कीली पोशाक से कोई चीज मेल नहीं खाती । तथा उस चीज़ ने उसे सोमवार 22 अगस्त, 2006 को महिला टैनिस में विश्व के प्रथम स्थान पर बैठा दिया । यह सब कुछ बहुत कम समय में को गया । लेकिन भयानक रुप से प्रतिस्पर्धात्मक विश्व में तेज गति से यह चढ़ाई नौ साल पहले शुरु हो चुकी थी बलिदान के ऐसे स्तर के साथ जोकि बहुत कम बच्चे ऐसा करने को तैयार हो पाते हैं ।

नन्हीं मारिया ने अभी अपना दसवां जन्मदिन भी नहीं मनाया था  कि जब उसे प्रशिक्षण प्राप्त करने के सयुंक्त राज्य अमेरिका भेज दिया गया । अपने पिता यूरी के साथ फ्लोरिडा की उस यात्रा ने उसे सफलता और प्रसिद्धि के रास्ते पर चला दिया । लेकिन इसके लिए उसको अपनी मों येलेना से दो साल के लिए दिल को निचोड़ देने वासी जुदाई की आवश्यकता थी ।वीजा की समस्याओं की वजह से मां साइबेरिया में रह गई । उस नौ वर्षीय लड़की ने जीवन का महत्वपूर्ण पाठ पहले ही सीख लिया था टैनिस में सफलता की एक कीमत चुकानी पड़ती है ।




उस मजबूती का संचार मारिया में आज भी होता है । यही रहस्य था कि 2004 में उसने विम्बलडन में महिला एकल के खिताब को जीत लिया था अगले ही वर्ष संसार की नंबर एक पदवी पर अतिशीघ्रता से पहुंचने की सफलता का । जबकि साइबेरिया के बर्फीले मैदानों से लेकर टेनिस की छोटी तक पहुंचने के सफर ने टैनिस प्रेमियों के दिलों को छू लिया हैं, स्वयं उस नवयौवना के लिए भावुक होने का कोई स्थान नहीं है । जब उससे उसके लक्ष्य के बारे में सवाल पूछा जाता है तो उसकी सीधी नज़रे और वह जवाब जो वह देती है इस बात को बिल्कुल स्पष्ट कर देते हैं कि वह अपने बलिदानों को इसके योग्य मानती है ।

किशोरावस्था में सनसनी बन चुके बहुत से सितारों की भांति मारिया शरापोवा को फैशन, गाने तथा नृत्य का शौक है । वह आर्थर कोनन डॉयल के उपन्यास पढ़ना पसंद करती है । अति सुंदर और महंगे सायंकालीन गाऊनों के प्रति उसका शौक, चाकलेट वाले केकों तथा सुं- सुं करते संतरे के पेय पदार्थों के साथ मेल नहीं खाता है । शरापोवा को किसी एक वर्ग या श्रेणी से जोड़कर नहीं देखा जा सकता हैं उसकी योग्यता, सफल होने के लिए दृढ़ इच्छा और त्याग करने की तत्परता ने उसे दुनिया के शिखा पर बिठा दिया है । जो धन आज उसे प्राप्त हो रहा है, उसके लिए कोई भी आज उससे ईर्ष्या नहीं करेगा ।

Want to Read More Check Below:-

down arrow thumb

Reach for the Top Part-II-Introduction

Reach for the Top Part-II- Theme, Title & Message

Reach for the Top Part-II- Main Characters of the Chapter

Reach for the Top Part-II- Important Word-Meanings of difficult words

Reach for the Top Part-II- Short & Detailed Summary

Reach for the Top Part-II- Value Points

Reach for the Top Part-II- Comprehension Passages

Reach for the Top Part-II- Extract Based comprehension test Questions

Reach for the Top Part-II- Important Extra Questions- Very Short Answer Type

Reach for the Top Part-II- Important Extra Questions- Short Answer Type

Reach for the Top Part-II- Important Extra Questions- Long Answer Type

Reach for the Top Part-II- Quick Review of the Chapter

Need our help or have some question