Aupcharik Patra Lekhan Examples औपचारिक पत्र उदाहरण | Sample | नमूने

By | April 7, 2022
patra lekhan examples in hindi topic aupcharik sample udaharan

औपचारिक पत्र के नमूने Examples of Formal Letter topics

विद्यालय की विज्ञान प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाने की आवश्यकता समझाते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र |

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

प्रधानाचार्य

अ० ब० स० स्कूल

नई दिल्ली

विषय विज्ञान प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाए जाने हेतु |

माननीय महोदय

मैं आपके विद्यालय में कक्षा ‘दसवीं – अ’ का छात्र हूँ | सर ! आप जानते ही हैं कि हमारे विद्यालय का पूरे इलाके में बड़ा नाम है | यहाँ छात्रों को केवल शिक्षा ही नही दी जाती बल्कि उनके उज्ज्वल चरित्र – निर्माण के लिए हर संभव कोशिश की जाती है | हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी अच्छा रहता है , परन्तु मैं आपका ध्यान विद्यालय की विज्ञान – प्रयोगशाला की ओर आक्रष्ट करना चाहता हूँ | हमारी प्रयोगशाला विद्यालय के स्तर की कदापि नही है | जो आधुनिक उपकरण किसी प्रयोगशाला को स्तरीय बनाते हैं , उनकी अत्यंत आवश्यकता है | | महोदय , आप स्वयं विज्ञान के विद्यार्थी रहे हैं | आपको प्रयोगशाला संबंधी सुझाव देना सूरज को दीपक दिखाने के समान होगा | मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस ओर थोड़ा ध्यान देने की कृपा करें तथा विज्ञान – प्रयोगशाला से संबद्ध कर्मियों को आदेश दे कि वे इसे अत्याधुनिक बनाने हेतु कारवाई करें |

सधन्यवाद !

भवदीय

क० ख० ग०

कक्षा – दसवीं – अ

दिनांक : 10 अगस्त , 20xx




Note- हम आपको बता दें कि इस पोस्ट में दिए हुए सभी पत्र आपPatra Lekhan in Hindi Class 9 में भी प्रयोग में ला सकते हैं.

विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र |

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

प्रधानाचार्य

अ० ब० स० स्कूल

नई दिल्ली

विषय : विद्यालय छोड़ने का प्रमाण – पत्र दिए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र |

महोदय

सूचनार्थ निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का छात्र हूँ तथा आठवीं कक्षा उत्तीर्ण करके नौवीं में आया हूँ | मेरे पिता जी केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं | उनका स्थानान्तरण शिलांग हो गया है | मेरा परिवार अगले माह शिलांग शिफ्ट कर रहा है | मैं भी वहीं के केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश लूँगा |

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि विद्यालय छोड़ने का प्रमाण – पत्र देने की कृपा करें |

मैं आपके विद्यालय में गत पांच वर्षों से अध्ययन कर रहा था | यहाँ के अध्यापकों से मुझे जो मार्गदर्शन तथा साथियों से जो स्नेह मिला है , उसे मैं कभी नहीं भूल पाउँगा |

सधन्यवाद !

भवदीय

क० ख० ग०

कक्षा – ‘नौवीं – अ’

दिनांक : 15 मई , 20xx




पुस्तकालय में हिंदी की पुस्तकें तथा पत्रिकाएँ मँगवाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र |

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

प्रधानाचार्य

अ० ब० स० विद्यालय

नई दिल्ली

विषय : पुस्तकालय में हिंदी की पुस्तकें एवं पत्र – पत्रिकाएँ मंगवाए जाने हेतु |

महोदय

सूचनार्थ निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में ‘दसवीं – अ’ कक्षा का छात्र हूँ | आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि सभी हिंदी की अध्यापिकाओं ने मुझे ‘हिंदी – सचिव’ के रूप में कार्य करने का उत्तरदायित्व दिया है | महोदय , मैं चाहता हूँ कि हमारे विद्यालय के छात्र हिंदी की विभिन्न अंतर – विद्यालययीन प्रतियोगिताओं में भाग लें तथा पुरस्कार जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन करें |

छात्र हिंदी में रूचि लें , इसके लिए यह आवश्यक है कि हमारे पुस्तकालय में हिंदी की पर्याप्त पुस्तकें हो तथा हिंदी की पत्र – पत्रिकाएँ मँगाई जाएँ | इनके अध्ययन से छात्रों के ज्ञान का स्तर ऊपर उठेगा और न केवल अपने विषय में समर्थ बनेंगे , बल्कि राष्ट्रभाषा के विकास में अपना सहयोग दे सकें |

आशा है आप मेरे निवेदन पर गंभीरता से विचार करेंगे तथा पुस्तकालय में पुस्तकें और पत्र – पत्रिकाएँ शीघ्र मँगवाए जाने संबंधी निर्देश पुस्तकालय अधीक्षक को देने की कृपा करें |

सधन्यवाद

भवदीय

क० ख० ग०

दिनांक : 18 अगस्त , 20xx




आप अ० ब० स० विद्यालय पीतमपुरा , दिल्ली में दसवीं कक्षा के छात्र हैं | पिता का व्यवसाय बंद होने कारण विद्यालय के प्रधानाचार्य को छात्रवृत्ति के लिए प्रार्थना पत्र |

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

प्रधानाचार्य

अ० ब० स० विद्यालय

नई दिल्ली

विषय : छात्रवृत्ति हेतु

माननीय महोदय

विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की दसवीं – अ का छात्र हूँ | महोदय ! इस विद्यालय में मेरा रिकार्ड काफी अच्छा रहा है | न केवल पढ़ाई – लिखाई के क्षेत्र में बल्कि अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अनेक प्रतियोगिताओं में विद्यालय का नाम रोशन किया है | गत वर्ष की वार्षिक परीक्षा में भी मैंने प्रथम स्थान प्राप्त किया था |

मान्यवर ! मेरे पिता जी की ग्रोसरी की दुकान थी | कुछ माह पहले कुछ उपद्रवियों ने उसमें आग लगा दी और पिता जी का सारा व्यापार ठप हो गया | पिता जी इधर – उधर से ऋण लेकर फिर से काम शुरू करना चाहते हैं , पर अभी तक कुछ हो नही पाया है | मेरे परिवार की आर्थिक हालत बहुत बिगड़ गई है और मेरे पिता जी मेरी फीस भी दे पाने में अपने – आपको असहाय महसूस कर रहे हैं |

आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि मेरी स्थिति पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया तथा मेरी फीस माफ़ कर मुझे हर माह 500 रु० की छात्रवृत्ति प्रदान की जाए |

मैं आपका तथा विद्यालय प्रशासन का सदा आभारी रहूँगा |

सधन्यवाद !

भवदीय

क० ख० ग०

कक्षा – दसवीं – अ

दिनांक : 10 अप्रैल , 20xx




Example of Aupcharik Patra Lekhan in Hindi

विद्यालय में रक्तदान शिविर लगा है | कक्षा नौवीं का छात्र रक्तदान करना चाहता है | इस विषय पर प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र |

परीक्षा भवन

लखनऊ

प्रधानाचार्य

अ० ब० स० स्कूल

लखनऊ

विषय : रक्तदान करने के संबंध में |

महोदय

निवेदन है की मैं कक्षा नौवीं – ‘अ’ का छात्र हूँ | आज हमारे विद्यालय में ‘रक्तदान शिविर’ लगाया गया है | मेरी शुरू से ही इच्छा रही है कि मैं भी रक्तदान कर उन लोगों की मदद कर सकूँ , जिन्हें रक्त की नितांत आवश्यकता होती है | मैं रक्तदान के लिए शिविर के डाक्टर से मिलने गया था , किन्तु उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन ने कक्षा ‘दस’ से नीचे की कक्षाओं के बच्चों का रक्त लेने से मना किया है |

महोदय ! मैं भले ही कक्षा ‘नौवी’ में हूँ , पर एक स्वस्थ बालक हूँ | ‘रक्तदान’ करने से मुझे मानसिक प्रसन्नता ही मिलेगी | यदि आप विशेष अनुमति प्रदान करेंगे तो वे लोग मेरा रक्त ले सकते हैं |

अतः विनम्र अनुरोध है कि ‘रक्तदान’ देने की मुझे विशेष अनुमति प्रदान करने की कृपा करें |

सधन्यवाद

भवदीय

क० ख० ग०

छात्र कक्षा – नौवीं – अ

दिनांक : 06 फरवरी , 20xx




Aupcharik Patra Lekhan Examples- नौकरी के लिए आवेदन पत्र  

विज्ञापित पद हेतु आवेदन पत्र ( व्यक्तिगत शैली में )

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

प्रधानाचार्य

एयर फ़ोर्स स्कूल

नई दिल्ली

विषय : हिंदी की अध्यापिका हेतु आवेदन पत्र |

महोदय

हिंदी दैनिक ‘नवभारत टाइम्स’ में दिनांक 4 दिसंबर , 20xx को आपके विद्यालय द्वारा विज्ञापित ‘हिंदी अध्यापिका’ पद हेतु मैं आवेदन करना चाहती हूँ | इस हेतु मैं आपके विद्यालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र को भरकर आवेदन – पत्र के साथ संलग्न कर रही हूँ |

सभी प्रमाण – पत्रों की फोटोप्रति भी संलग्न है | मूल प्रमाण – पत्र मैं साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करूँगी |

अनुरोध है कि मुझे मेरे पते पर पत्र भेजकर या मेरे ई – मेल आई० डी० पर संदेश भेजकर साक्षात्कार की तिथि एवं समय के बारे में सूचित करने की कृपा करेंगे |

सधन्यवाद !

भवदीय

क० ख० ग०

दिनांक : 15 दिसंबर , 20xx

Aupcharik Patra Lekhan Namuna Hindi

बिहार िवासी श्रीराम शर्मा की तरफ से रोजगार समाचार में विज्ञापित टी० जी० टी० ( हिंदी ) पद हेतु संक्षेप में शैक्षिक योग्यताओं , अनुभवों आदि का उल्लेख करते हुए जिला शिक्षाधिकारी , पटना के नाम आवेदन पत्र |

ग्राम : लखीपुरा

जिला : पटना , बिहार

जिला शिक्षाधिकारी

पटना

विषय : टी० जी० टी० ( हिंदी ) पद हेतु आवेदन |

मान्यवर

‘रोजगार समाचार’ दिनांक 8 अगस्त , 20xx के माध्यम से मुझे पता चला है कि आपके अधीन सरकारी विद्यालयों में टी० जी० टी० ( हिंदी ) के पद रिक्त हैं तथा इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं | मैं भी उक्त पदों के लिए अपना आवेदन करना चाहता हूँ | मेरी शैक्षणिक योग्यताएँ , अनुभव आदि का विवरण इस प्रकार है –

  • मैंने 2012 में पटना विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है |
  • मैंने सी० बी० एस० ई० बोर्ड से 2009 में सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की है |
  • मैंने सी० बी० एस० ई० बोर्ड से ही 2007 में सेकेंडरी स्कूल परीक्षा भी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की है |
  • इसके अतिरिक्त मैंने 2014 में पटना विश्वविद्यालय से बी०एड० भी द्वितीय श्रेणी में किया है |
  • मै गत चार वर्षों से अपने गाँव के एक निजी स्कूल में हिंदी अध्यापक के रूप में कार्य कर रहा हूँ |
  • मैंने अपने विद्यार्थी जीवन में खेलकूद तथा अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लिया है |
  • मेरी जन्मतिथि ……………….. है तथा मेरी आयु 25 वर्ष है |

आशा है आप मुझे साक्षात्कार में उपस्थित होने का अवसर प्रदान करेंगे तथा यदि रिक्त पद हेतु मेरा चयन कर लिया जाता है तो मैं पूरी निष्ठा से सेवा करूँगा |

आवेदन – पत्र के साथ समस्त प्रमाण – पत्रों की फोटो प्रतियाँ संलग्न हैं |

सधन्यवाद !

भवदीय

श्रीराम शर्मा

दिनांक : 18 अगस्त , 20xx

रामगोपाल वर्मा , निवासी 15 , सेक्टर – 15 नोएडा द्वारा केन्द्रीय हिंदी संस्थान के लिपिक पदहेतु क्षेत्रीय निदेशक के नाम एक आवेदन पत्र |

सेक्टर – 15 , नोएडा

उत्तर प्रदेश

क्षेत्रीय निदेशक

केन्द्रीय हिंदी संस्थान

दिल्ली केंद्र , नई दिल्ली

विषय : लिपिक पद हेतु आवेदन |

महोदय

केन्द्रीय हिंदी संस्थान के दिल्ली केंद्र द्वारा 8 मई 20xx के रोजगार समाचार में प्रकाशित लिपिक पद के लिए आवेदन – पत्र आमंत्रित किये गये हैं | इस विज्ञापन के सन्दर्भ में मैं आवेदन करना चाहता हूँ | पद के लिए मेरी अर्हताएँ इस प्रकार हैं –

नाम : रामगोपाल वर्मा

पिता का नाम : श्री कृष्ण गोपाल वर्मा

जन्मतिथि : 18 अगस्त , 1993

शिक्षा : सीनियर सेकेंडरी द्वितीय श्रेणी में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , नई दिल्ली से उत्तीर्ण

अन्य योग्यताएँ : 1. हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों में 55 शब्द प्रति मिनट से टंकण करने में सक्षम

        2.एन० आइ० ई० टी० दिल्ली से वेसिक कंपूटर कोर्स |

अनुभव : एक पुस्तक विक्रेता के यहाँ एक वर्ष तक लिपिक पद पर कार्य करने का अनुभव |

महोदय ! मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि यदि मुझे कार्य करने का अवसर दिया जाएगा , तो मैं पूरी निष्ठां और ईमानदारी से कार्य करूँगा |

सधन्यवाद !

भवदीय

रामगोपाल वर्मा

दिनांक : 15 मई 20xx  

शिकायती पत्र- Aupcharik Patra Lekhan Examples

·       विभिन्न सरकारी / अर्धसरकारी संस्थाओं को पत्र –

आपके मोहल्ले की नालियों को ठीक से सफाई नही हो रही है | इसकी शिकायत करते हुए नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र |

अ० ब० स० नगर

नई दिल्ली

स्वास्थ्य अधिकारी

दिल्ली नगर निगम

नई दिल्ली

विषय : मोहल्ले की नालियों की सफाई हेतु |

महोदय

आपका ध्यान अ० ब० स० नगर की शोचनीय स्थिति की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ | इस क्षेत्र में सफाई व्यवस्था कितनी खराब है , आप अनुमान नही लगा सकते | जगह – जगह कूड़े – कचरे के ढेर लगे हैं और इलाके के लोगों का दुर्गन्ध के कारण रहना दूभर हो गया है | नालियाँ कचरे से भर गई हैं और गंदा पानी सड़क पर बह रहा है | चारो ओर मच्छरों का बोलबाला है | अतः इस क्षेत्र में मलेरिया बहुत तेजी से फ़ैल रहा है , जिसके कारण सभी निवासी आतंकित हैं |

सफाई को लेकर बस्ती के लोगों ने कई बार स्थानीय स्वास्थ्य नरीक्षक से संपर्क करने की कोशिश की , लेकिन ये सज्जन तो अपने कार्यालय में दिखाई ही नही देते हैं | अतः विवश होकर मैं समस्त बस्ती वालों की ओर से पत्र लिख रहा हूँ |

आशा है आप इस संबंध में अपेक्षित निर्णय लेंगे और स्वयं इस क्षेत्र का दौरा करेंगे |

इसके लिए अ० ब० स० नगर के सभी लोग आपके आभारी रहेंगे |

सधन्यवाद !

भवदीय

क० ख० ग०

दिनांक : 15 मई , 20xx

इस पोस्ट में दिए हुए सभी औपचारिक पत्र के नमूने विशेष तौर पर कक्षा नवीं तथा दसवीं के लिए तैयार किये गये हैं. आइये इनको ध्यान से पढ़ें तथा सिखाई हुई बातों को ध्यान रखें.

पेड़ पौधों के अनियंत्रित कटाव को रोकने के लिए जिलाधिकारी को पत्र |

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

श्रीयुत जिलाधिकारी महोदय

कड़कड़डूमा

नई दिल्ली

विषय : पेड़ – पौधों का अनियंत्रित कटाव की रोकथाम हेतु |

महोदय

यह पत्र मैं अपने इलाके के सभी निवासियों के प्रतिनिधि के रूप में लिख रहा हूँ | हमारे इलाके में इन दिनों चारो ओर कंस्ट्रक्शन का कार्य प्रारंभ हुआ है | बड़ी – बड़ी कंपनियों और बिल्डर्स ने जमीनें खरीद ली हैं और ऊँची – ऊँची इमारते खड़ी करने की तैयारी कर रहे हैं | इसके लिए वे लोग जंगलों को साफ करने में लगे हुए है | पुराने वृक्ष काटे जा रहे हैं | ये लोग अपने स्वार्थ में अंधे होकर इसके दूरगामी परिणामों को नजरअंदाज कर रहे हैं |

भवनें , इमारतें , मकान , फ्लैट्स आदि सभी आवश्यक हैं , किन्तु इन सभी का निर्माण हरियाली को बिना नष्ट किये भी किया जा सकता है | मुझे लगता है कि सरकारी तंत्र भी इन लोगों के साथ जुड़ा हुआ है | प्रशासन का तो यह कर्तव्य होना चाहिए था कि वह इस शर्त के साथ इन लोगों को जमीन आवंटित करता कि ये पेड़ – पौधों को हानि नही पहुँचायेंगे | पेड़ तो पर्यावरण की सुरक्षा करते हैं , हमे इनसे आँक्सीजन मिलती है तथा ये भूमि – क्षरण को रोकते हैं | पेड़ – पौधों की कटाई तो दंडनीय अपराध है |

आशा है आप इस सन्दर्भ में इस तरह का निर्णय लेंगे जिससे पेड़ – पौधों की अंधाधुंध कटाई को रोका जा सके |

सधन्यवाद !

भवदीय

क० ख० ग०

प्रतिनिधि

अ० ब० स० एक्सटेंशन

दिनांक : 15 अप्रैल , 20xx

गृह कर जमा करने के बाद भी नोटिस मिलने की शिकायत करते हुए नगर निगम के राजस्व अधिकारी को पत्र |

अ० ब० स० नगर

नई दिल्ली

राजस्व अधिकारी

दिल्ली नगर निगम

नई दिल्ली

विषय : गृह – कर जमा कराने के बाद भी नोटिस मिलना |

महोदय

मैं अ० ब० स० नगर का निवासी हूँ | गत माह 4 तारीख को मैंने आपके कार्यालय में आकर स्वयं गृह – कर की समस्त राशि जमा कराई थी | मेरे पास गृह – कर जमा कराए जाने की रसीद भी है , जिसकी क्रम – संख्या – AWA 3049 है | इसके बाद भी कल मुझे आपके कार्यालय से एक नोटिस मिला है , जिसमें 25 सितंबर तक गृह – कर जमा करने के लिए कहा गया है | मेरे लिए यह आश्चर्य की बात है कि सरकारी कर्मचारी इतने लापरवाह कैसे हो सकते हैं |

कृपया इसकी जाँच कराएँ तथा संबंध कर्मचारी का उत्तरदायित्व तय करें | इस तरह की लापरवाही के कारण ही नगर निगम बदनाम हो रहा है |

आशा करता हूँ कि इस संबंध में आप अपेक्षित कारवाई करेंगे तथा अपने निर्णय से मुझे तत्काल अवगत कराएँगे |

सधन्यवाद !

भवदीय

क० ख० ग०

संलग्न : रसीद की फोटोप्रति |

दिनांक : 18 सितंबर , 20xx

Example of Aupcharik Patra Lekhan in Hindi

आपके इलाके की केमिस्टकी दुकान में नकली दवाइयाँ बेची जा रही हैं | इसकी शिकायत करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र |

ग्राम : अ० ब० स०

जिला : अलीगढ़

जिला स्वास्थ्य अधिकारी

मैरिस रोड , अलीगढ़

विषय : केमिस्ट द्वारा नकली दवाइयों की विक्री

महोदय

मैं जिला अलीगढ़ के ग्राम अ० ब० स० का रहनेवाला हूँ तथा आपका ध्यान गाँव की एकमात्र केमिस्ट की दुकान की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ | इस दुकान का नाम है ‘य० र० ल० व० केमिस्ट’ तथा इसके मालिक का नाम है – प० फ० ब० | मैंने दो तीन बार जब उनकी दुकान से दवाइयाँ खरीदीं , तो पाया कि वहाँ की दवाइयाँ कोई असर नहीं करतीं | ऊपर से ‘रिएक्शन’ भी करतीं हैं | इसकी जाँच के लिए मैं कुछ दवाइयाँ लेकर अलीगढ़ की एक प्रसिद्ध प्रयोगशाला में गया | उन लोगों ने परीक्षण करने के बाद बताया कि दवाइयाँ नकली हैं |

महोदय ! प० फ० ब० दवाइयों के नाम पर भोली – भाली जनता को ठग ही नहीं रहे , उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं | मेरा आपसे निवेदन है कि आप अपनी कोई टीम भेजकर इस दुकान पर छापा मारें तथा इस तरह के सामाजिक अपराध को रोकने में राष्ट्र की मदद करें |

आशा है आप इस संबंध में तत्काल निर्णय लेने की कृपा करेंगे |

सधन्यवाद !

भवदीय

क० ख० ग०

दिनांक : 04 अक्टूवर , 20xx

आपके इलाके में डाक वितरण ठीक प्रकार से नहीं हो पा रहा है | अपने क्षेत्र के पोस्ट मास्टर को ठीक तरह से डाक वितरित किए जाने के संबंध में पत्र |

अ० ब० स० नगर

नई दिल्ली

पोस्ट मास्टर

मुख्य पोस्ट आफिस

नई दिल्ली

विषय : डाक – वितरण संबंधी अव्यवस्था की शिकायत

महोदय

सूचनार्थ निवेदन है कि मेरे इलाके में लोगों को डाक समय पर नहीं मिल रही है | कल ही मुझे दो माह पूर्व लिखे गये कुछ पत्र प्राप्त हुए हैं | सभी पत्र स्थानीय लोगों ने भेजे हैं | स्थानीय डाक को पहुँचने में दो माह लग जाएँ , ऐसी संभावना कम ही है | यह डाकिए की अनियमितता का परिणाम भी हो सकता है या इसका कोई अन्य कारण भी हो सकता है |

आपसे मेरी प्रार्थना है कि इसकी जाँच करवाएँ तथा संबंध कर्मचारियों को निर्देश दें , जिससे हमारे इलाके के सभी लोगों को समय से डाक मिलती रहे | इस कार्य के लिए मैं आपका आभारी रहूँगा |

सधन्यवाद !

भवदीय

क० ख० ग०

दिनांक : 14 अगस्त , 20xx

संपादक के नाम पत्र- Letter to the Editor in Hindi- Sampadak

बिजली संकट और उससे उत्पन्न कठिनाइयों का वर्णन करते हुए राष्ट्रीय सहाराके संपादक के नाम पत्र |

अ० ब० स० नगर

नई दिल्ली

संपादक

राष्ट्रीय सहारा

नोएडा

विषय : अ० ब० स० नगर में बिजली संकट से उत्पन्न कठिनाइयाँ |

महोदय

मैं आपके पत्र के माध्यम से ‘दिल्ली विद्युत् प्रदाय संस्थान’ के अधिकारियों तक अपने इलाके अ० ब० स० नगर में उत्पन्न बिजली संकट के बारे में कुछ बातें पहुँचाना चाहता हूँ | अनुरोध है कि आप अपने पत्र में इसे उचित स्थान देने की कृपा करें |

यों तो पूरी दिल्ली में ही इन दिनों बिजली की भारी समस्या है , पर अ० ब० स० नगर की ओर से तो ‘दिल्ली विद्युत् प्रदाय संस्थान’ के अधिकारियों ने अपनी आँखें ही मूँद ली हैं | एक तो इन दिनों गर्मी भी भयंकर पड़ रही है और ऊपर से इतना अधिक बिजली की कमी ? आप तो जानते ही हैं कि बिजली न होने से पंखे – कूलर तो चलते ही नहीं है , फ्रिज में रखा खाने – पीने का सामान भी खराब हो जाता है और फेंकना पड़ता है | कभी – कभी घंटे आधे घंटे के लिए बिजली आती भी है , तो ‘वोल्टेज’ इतना कम होता है कि बिजली के उपकरण ठीक से काम ही नही करते | वैसे तो बच्चों का ग्रीष्मावकाश हो चुका है , पर विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए तो यह विपदा की घड़ी है | वे लोग मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ने की कोशिश करके अपनी आँखे खराब करते हैं , जो उनके स्वास्थ्य के लिए गलत है |

जब घंटों बिजली नहीं आती , तो पानी भी नही आता | आप तो जानते ही हैं कि बिजली और पानी आवश्यक सेवाओं के अन्तर्गत आते हैं | हमारे इलाके के लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं , पर सुनने में आया है कि जिस क्षेत्र के लोग उनको रिश्वत पहुँचाते रहते हैं , उस क्षेत्र में बिजली की कटौती न के बराबर होती है | ऐसे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी देश के लिए कलंक हैं |

मेरा आपसे अनुरोध है कि आप अपने पत्र के माध्यम से हमारे इलाके की इस समस्या को भारत सरकार के उच्चाधिकारियों के समक्ष लाने में सहयोग करें |

सधन्यवाद !

भवदीय

क० ख० ग०

दिनांक : 14 जून , 20xx

Aupcharik Patra Lekhan Example

सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ते हुए धूम्रपान तथा उसके कारण संभावित रोगों की ओर संकेत करते हुए दैनिक हिन्दुस्तानपत्र के संपादक को एक पत्र |

 परीक्षा भवन

फरीदाबाद

संपादक

दैनिक हिन्दुस्तान

कनाट प्लेस , नई दिल्ली

विषय : सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ता हुआ धूम्रपान |

महोदय !

मैं आपके लोकप्रिय समाचार – पत्र के माध्यम से सरकार तथा सरकारी अधिकारियों का ध्यान सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ते हुए धूम्रपान की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ , जिससे इसको रोकने के संबंध में कार्यवाही हो सके | अनुरोध है कि इसे अपने समाचार – पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें |

यह तो आपको भी विदित होगा कि कुछ वर्ष उच्च न्यायालय की ओर से सरकार को ये निर्देश दिए गये थे कि सरकार सार्वजनिक स्थलों पर होनेवाले धूम्रपान को रोकने की व्यवस्था करे | सरकारी विज्ञप्ति भी इस संबंध में जारी की गई थी | उस समय लोग थोड़े भयभीत भी हुए थे | परिणामस्वरूप सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान में कमी भी आई थी | परन्तु प्रशासन के ढीले – ढाले रवैये के चलते लोग धीरे – धीरे उसी ढर्रे पर आ गये | पता नहीं लोग यह क्यों नही समझ पाते कि धूम्रपान कर वे स्वयं को तो कैंसर , ब्रोकाइंतिस तथा अन्य श्वास रोगों को आमंत्रित करते ही हैं , साथ ही आसपास के लोगों के लिए भी रोगों का मार्ग प्रशस्त करते हैं | वे यह क्यों भूल जाते हैं कि बीड़ी – सिगरेट से निकलनेवाला धुआँ जितना उनके लिए हानिकारक है , उतना ही आसपास के लोगों के लिए भी |

मैं जानता हूँ कि धूम्रपान को रोकने में रेडियो की महत्त्वपूर्ण भूमिका हो सकती है | समाचार पत्रों एवं रेडियो / टी० वी० के लोग यदि अपनी कैमरा टीम को भेजकर धूम्रपान से बढ़नेवाली बीमारियों की ओर आम जनता का ध्यान आकर्षित करें , तो यह समाज की बहुत बड़ी सेवा होगी |

आप अपने समाचार पत्र में मेरी उक्त शिकायत को स्थान देकर धूम्रपान जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं |

सधन्यवाद !

भवदीय

क० ख० ग०

दिनांक : 21 जुलाई , 20xx

व्यावसायिक पत्र

केनरा बैंक , मयूर बिहार में आपका खाता है | आपकी चेक बुक समाप्त हो गई है | नई चेक बुक मँगाने के लिए केनरा बैंक के प्रबंधक को पत्र |

अ० ब० स० फ़्लैट

नई दिल्ली

प्रबंधक

केनरा बैंक

शाखा – मयूर बिहार फेज़ – III

नई दिल्ली

विषय : नई चेक – बुक जारी करने के संबंध में |

महोदय

निवेदन है कि आपके बैंक में मेरा ‘बचत खाता’ है | मेरा विस्तृत विवरण इस प्रकार है –

नाम : क० ख० ग०

पता : अ० ब० स० फ़्लैट

खाता संख्या : 34300XXXXX

अनुरोध है कि यथाशीघ्र 100 प्रष्ठों वाली एक नई चेक – बुक मेरे आवास पर भिजवाने की व्यवस्था करें |

सधन्यवाद !

भवदीय

क० ख० ग०

दिनांक : 3 मार्च , 20xx

आपने समाचार पत्र में एक कम्प्यूटर कोर्स का विज्ञापन पड़ा | उस कोर्स को चलानेवाली संस्था के प्रबंधक को कोर्स के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए पत्र |

परीक्षा भवन

इलाहाबाद

प्रबन्धक

कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान

गांधी रोड , इलाहबाद

विषय : द्विवर्षीय कंप्यूटर हार्डवेयर पाठ्यक्रम के विषय में |

महोदय

‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ में आपकी संस्था द्वारा चलाए जाने वाले द्विवर्षीय कंप्यूटर हार्डवेयर पाठ्यक्रम’ के संबंध में पढ़ा था | मै उक्त पाठ्यक्रम के विषय में निम्नलिखित जानकारियाँ प्राप्त करना चाहता हूँ –

  • पाठ्यक्रम किस तारीख से प्रारंभ होने जा रहा है ?
  • पाठ्यक्रम की प्रति सेमेस्टर फीस कितनी है ?
  • प्रवेशार्थी की न्यूनतम शैक्षित योग्यता क्या होनी चाहिए ?
  • क्या प्रवेश के लिए कोई ‘प्रवेश परीक्षा’ भी देनी होगी ?
  • पाठ्यक्रम के संचालन की समयाविधि क्या होगी ?
  • अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए फीस में छूट का प्रावधान है या नही ?
  • छात्रों के आवास से संस्थान तक आने जाने के लिए संस्था की ओर से कोई वाहन की व्यवस्था है या नहीं ?

अनुरोध है कि पाठ्यक्रम से संबंधित सभी जानकारियाँ लिखित रूप से भिजवाने की कृपा करें |

सधन्यवाद !

क० ख० ग०

दिनांक : 15 सितंबर , 20xx

खराब पड़े बिजली मीटर के स्थान पर नया मीटर लगवाने के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी को पत्र |

अ० ब० स० नगर

फरीदाबाद

मंडल इंचार्ज

दक्षिण हरियाणा विद्युत् वितरण निगम

फरीदाबाद

विषय : खराब मीटर को बदलवाने के संबंध में |

महोदय

निवेदन है कि मेरे आवास पर आपके कार्यालय द्वारा जो मीटर लगाया गया था , वह ठीक से कार्य नहीं कर रहा | पिछले माह मीटर रीडिंग के लिए जो कर्मचारी आये थे , उन्होंने भी कहा था कि मीटर खराब है , इसे बदलवाने के लिए मैं आवेदन करूँ |

आप चाहे तो किसी उपयुक्त कर्मचारी को भेजकर मीटर – चेक करा सकते हैं | अनुरोध है कि इस संबंध में यथाशीघ्र निर्णय लेने की कृपा करें तथा मेरे आवास पर नया मीटर लगाये जाने के आदेश जारी करें |

सधन्यवाद !

भवदीय

क० ख० ग०

दिनांक : 7 जून , 20xx

Informal Letter Topics- निम्न विषयों पर अनौपचारिक पत्र लिखिए

  1. आपके मित्र का चयन ‘जिला स्तरीय क्रिकेट टीम’ में हो गया है | उसको बधाई देते हुए पत्र लिखिए |
  2. आपकी सहेली ‘राष्ट्रीय मेरिट परीक्षा’ में प्रथम आई है तथा उसे छात्रवृत्ति भी मिलेगी | अपनी सहेली को बधाई पत्र लिखिए |
  3. आप समुंदर के किनारे रहते हैं | दिल्ली में रहने वाले अपने मित्र को शीतावकाश में अपने घर बुलाने के लिए निमन्त्रण पत्र लिखिए |
  4. आपकी माता जी ने घर पर भगवती जागरण का कार्यक्रम रखा है | इस अवसर पर अपनी सहेली को आमंत्रित करने हेतु पत्र लिखिए |
  5. आपकी सहेली एक अच्छी ‘ओडीसी’ नृत्यांगना है | उसका चयन लंदन में नृत्य प्रस्तुत करने के लिए हो गया है | इस उपलक्ष्य में उसे शुभकामनाएँ देते हुए पत्र लिखिए |
  6. वार्षिक परीक्षा से पहले आपके चचेरे भाई ने कुछ पुस्तकें भेजीं थीं , जिनके कारण आपने बहुत अच्छी तैयारी की और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये | अपने चचेरे भाई को धन्यवाद देते हुए आभार प्रदर्शन का पत्र लिखिए |
  7. आपके बड़े भाई जो किसी दूसरे शहर में रहते हैं , उन्हें एक माह के लिए आस्ट्रेलिया भेजा जा रहा है | उनसे अनुरोध कीजिए कि वे यहाँ से आपके लिए कोई अच्छा ‘लैपटॉप’ लेकर आयें |
  8. आपके पास एक पुरानी मोटरसाइकिल है | आप उसे बेचकर नई मोटरसाइकिल लेना चाहते हैं | आपके पिता जी कहीं बाहर दूसरे शहर में रहते हैं | मोटरसाइकिल बेचकर नई मोटरसाइकिल खरीदने की अनुमति के लिए अपने पिता को पत्र लिखिए |
  9. आपके बड़े भाई आस्ट्रेलिया गये थे | आपने उनसे एक ‘लैपटॉप’ लाने का अनुरोध किया था | परन्तु वे लाना भूल गये | नाराजगी व्यक्त करते हुए उनको पत्र लिखिए |
  10. आप अपने मित्र के निमन्त्रण पर पहली बार समुंद्र तट पर बसे किसी स्थान पर गये | अपने अनुभव को बताते हुए अपनी बड़ी बहन को पत्र लिखिए |
  11. आप ‘बुक फेयर’ देखने गये | वहाँ आपने क्या – क्या किया , इसका वर्णन करते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए |
  12. आपकी अपने प्रिय मित्र से किसी बात पर अनबन हो गई थी , किन्तु अब आपको अपनी गलती का अहसास हो गया है | अतः उसे मनाने के लिए पत्र लिखिए |
  13. तेजस्विन आपका मित्र है और उसने नेशनल स्तर पर ऊँची कूद में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है , उसे बधाई देते हुए पत्र लिखिए |
  14. पी० वी० सिंधु को पत्र लिखकर रियो ओलंपिक में उसके शानदार खेल के लिए बधाई दीजिए और उनके खेल के बारे में अपनी राय लिखिए |
  15. अपनी दादी की चित्र – प्रदर्शनी पर अपनी प्रतिक्रिया लिखते हुए उन्हें बधाई – पत्र लिखिए |
  16. ‘सामाजिक सेवा कार्यक्रम’ के अन्तर्गत किसी ग्राफ में सफाई अभियान के अनुभवों का उल्लेख करते हुए मित्र को पत्र लिखिए |
  17. अपने चाचा – चाची को पत्र लिखकर अपने घर में होने वाले किसी समारोह के लिए आमंत्रित कीजिए |
  18. आपके छोटे भाई ने वार्षिक परीक्षा में महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है | पुरस्कार में वह पिता जी से मोटर साइकिल चाहता है | उसे पत्र लिखकर समझाइए कि व्यस्क होने से पहले वाहन चलाना ठीक नही है |
  19. पटाखों से होने वाले प्रदूषण के प्रति ध्यान आकर्षित करते हुए अपने पिता को पत्र लिखिए |