The Snake Trying Summary in Hindi has been written by experts and they appreciate your comments. For more information on The Snake Trying, please visit our website at edumantra.
The Snake Trying Summary in Hindi
By– W.W.E. Ross
यह सांप के बारे में एक सुंदर कविता हैं । एक दिन एक तालाब या नदी के किनारे रेत पर एक सांप लेटा हुआ था । कोई व्यक्ति इसे देख लेता है और डंडा लेकर उसके पीछे लग जाता है । वह उसे मारना चाहता है । सांप पीछे पड़ी हुई लाठी से बचने का प्रयास कर रहा है । वह अचानक अपने शरीर में घुमावदार मोड़ डालकर भागता है । यह बहुत ही सुन्दर और मनमोहक लगता है । वह अपने आपको लाठी के प्रहार से बचाने के लिए पानी के ऊपर से सरकता है ।
कवि इस सारे दृश्य को देखता है । वह पीछा कर रहे उस आदमी से कहता है कि वह सांप को बिना कोई चोट पहुँचाए चले जाने दे । वह कहता है कि यह एक छोटा-सा हरे रंग का सांप है । यह तो एक छोटे-से बच्चे को भी हानि नहीं पहुँचा सकता है । लेकिन पीछा करने कवि की बात नहीं सुनता है । वह सांप के पीछे पड़ा हुआ है लेकिन साँप हरे सरकंडों के बीच लहरों में ओझल हो जाता है ।
Want to Read More Check Below:-
The Snake Trying- Introduction
The Snake Trying- Important Extra Questions- Very Short Answer Type
The Snake Trying- Important Extra Questions- Short Answer Type
The Snake Trying- Quick Review of the Poem