No Men Are Foreign- Summary in Hindi – Full Text

NO MEN ARE FOREIGN

ByJames Kirkup

SUMMARY IN HINDINO MEN ARE FOREIGN

‘No Men Are Foreign’ संसार के सभी लोगों और राष्ट्रों के बीच एकता और समरसता का संदेश देने वाली एक सुंदर कविता है । कवि कहता है कि इस संसार में कोई  भी व्यक्ति अजीब नहीं है और कोई भी राष्ट्र परदेस नहीं है । हम सभी इंसान है । हम सभी की आत्मा एक समान है । यह सच है कि हमारी चमड़ी तो अलग-अलग रंगों की हो सकती है परंतु हमारी आत्मा तो एक जैसी है । हो सकता है कि हम किसी दूसरे देश में रहते हो और कोई दूसरी भाषा बोलते हो लेकिन हम सभी प्रकृति का पूर्ण रूप से आनंद लेते है ।

   हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारी आँखें जो जागने सोने और प्यार करने का कार्य करती है । सारे संसार में एक समान है ।यह एक तथ्य है कि चाहे हम कहीं पर भी रहें हम ताकत को प्यार से पराजित कर सकते है । हमें अपने मन में यह बात रखनी चाहिए कि यदि हम दूसरों से घृणा करते है तो इसका अर्थ यह है कि हम स्वयं से ही घृणा करते है । अंत में कवि कहता है कि लोग अपने कार्यों से इस धस्ती को प्रदूषित रहे हैं ।  हमें अपने पर्यावरण को बचाना चाहिए और यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि यह सारा ब्रम्हांड भगवान की सृजना है और हम सभी एक हैं ।

Related Posts