Footprints without Feet
By– H.G. Wells
The line to Line Explanation in Hindi- Footprints without Feet
पाठ का सम्पूर्ण हिंदी अनुवाद
[PAGE 26]: दो लड़को ने नंगे पाव के कीचड़ बाले ताज़ा पद चिन्हो की तरफ हैरानी से देखा कोई नंगे पाओ बाला व्यक्ति लंदन के मधय में स्थित एक मकान की सीढ़ियों पर क्या कर रहा था ? और बह व्यक्ति कहाँ था ?
लड़के धयान से देख ही रहे थे कि उन्हें एक विचित्र दृश्य देखने को मिला यहीं कहीं से एक ताज़ा पदचिन्ह प्रकट हुआ
उनके आगे सीढ़ियों से उतरते हुए तथा नीचे गली में जातें हुए एक –एक करके और पदचिन्ह आगे बढ़ने लगें लड़के कोतुहलवश पीछा करने लगे आखिरकार कीचड़ भरे निशान मद्द्यम होते गए और फिर पूर्णतया लुप्त हो गए
इस रहस्य का कारण वास्तव में बहुत आसान था आश्रयचकित लड़के एक ऐसे वैज्ञानिक का पीछा कर रहे थे जिसने मानव शरीर को पारदर्शक बनाने की विधि खोज ली थी
यह सिद्द करने के लिए कि मानव शरीर को अदृश्य बनाया जा सकता है ग्रिफिन नामक वैज्ञानिक ने अनेक प्रयोग किये थे अंत में उसने कुछ दुर्लभ दवाइयाँ निगली तथा उसका शरीर एक शीशे की चादर की तरह पारदर्शक बन गया – यद्द्यपि बह शीशे की तरह ठोस ही रहा
यद्द्यपि ग्रिफिन एक तीव्र बुद्धि वाला वैज्ञानिक था , फिर भी बह काफी स्वेच्छाचारी व्यक्ति था उसका मकान मालिक उसे पसंद नहीं करता था और उसे अपने मकान से निकालना चाहता था वदला लेने के लिए ग्रिफिन ने मकान को आग लगा दी बिना दिखाई दिए भाग जाने के लिए उसे अपने कपड़े उतारने पढ़े इस प्रकार एक अदृश्य व्यक्ति वनकर बह बेघर होकर बिना कपड़ो और बिना पैसो के भटकने लगा – जब तक उसके पाव कीचड़ में पढ़ गए और चलते – चलते उसके पाव के निशान बनने लगे थे
[PAGE 27 ] : उसने उन लड़को से आसानी से पीछा छुड़ा लिया जो लंदन में उसके कदमो के निशानों का पीछा कर रहे थे परन्तु उसके जोखिम भरे कार्य अभी पूरे नहीं हुए थे बिना वस्त्र पहने लंदन में घूमने के लिए उसने साल का गलत समय चुना था यह शीत ऋतू का समय था हवा बहुत अधिक ठंडी थी और बह कपड़ो के बिना नहीं रह सकता था गलियों में इधर – उधर घूमने की बजाय उसने गरमाहट के लिए लंदन के एक बढे स्टोर के अंदर जाने का निश्चय किया
स्टोर बंद होने का समय हुआ और जैसे ही दरवाजे वंद हुए ग्रिफिन को विना पैसे खर्च किये वस्त्र पहनने तथा खाने – पीने का आनद लेने का मौका मिल गया उसने संदूको और लिफाफो को खोला और सोयम को गर्म कपड़ो से सुसज्जित कर लिया बह जूते , ओवरकोट और खुला किनारे बाला टोप पहनकर शीघ्र ही पूरणतया सुसज्जित और दृश्य व्यक्ति बन गया भोजनालय के रसोईघर से उसे ठंडा मॉस और काफी मिली और भोजन करने के पश्चात् उसने करियाने के स्टोर से प्राप्त मिठाइयों तथा मदिरा का सेवन किया अंत में बह एक रजाइयों के ढेर पर सो गया
यदि ग्रिफिन केवल ठीक समय पर जाग जाता तो भी सब कुछ ठीक रहता मगर हुआ ऐसा कि उसकी आँखे तब तक नहीं खुली जब तक दुकान के कर्मचारी अगली प्रातः बहा नहीं आ गए जब उसने उनमे से दो को आते देखा तो बह घबरा गया और भागने लगा
[ PAGE 28 ] : स्वाभाविक रूप से उन्होंने उसका पीछा किया अंत में बह अपने हाल ही में प्राप्त कपड़ो को शीघ्रता से उतारकर फेंक देने से वचने योग्य हो गया इसलिए एक बार फिर , उसने स्वयं को जनबरी की ठंडी हवा में अदृश्य मगर नंगा पाया
इस आशा में कि उसे अपने कंधे के ऊपर के खाली स्थान को छुपाने के लिए कुछ मिल जाएगा इस बार उसने एक नाटकीय कंपनी के स्टॉक को आज़माने का फैसला किया ठंड से कापते हुए बह Drury Lane ड्रामा संसार के केंद्र की ओर भागा
उसे शीघ्र ही एक उचित दुकान मिल गयी बह अदृश्य रूप से सीढ़ियों पर चढ़ा और थोड़ी देर पश्चात अपने माथे पर पट्टियां , काला चश्मा , नकली नाक , गुच्छे दार मूछे और एक लम्बा टोप पहने हुए बाहर आया बहा से विना दिखाई दिए भाग निकलने के लिए उसने दुकानदार पर पीछे से बढ़ी निर्दयता से प्रहार किया और इसके पश्चात उसे जो भी धन मिला , उसे लूटकर चलता वना
भीड़ – भाड़ बाले लंदन से बच भागने को उत्सुक , उसने आइपिंग गाँव की गाढ़ी पकड़ी जहा पर उसने एक स्थानीय सराय में दो कमरे बुक करवाय
सर्दिओ में सराय में एक अजनबी का आना एक असाधारण घटना थी सब लोग असाधारण वेशभूषा वाले अजनबी के आने की चर्चा करने लगे सराय की मालकिन श्री मती हॉल ने दोस्ताना रहने का भरसक प्रयत्न किया परन्तु ग्रिफिन तो बात करना ही नहीं चाहता था और उसने कहा , ” मेरे आइपिंग में आने का उद्देश्य एकांत प्राप्त करना ही है मैं चाहता हूँ कि मेरे काम में मुझे कोई तंग न करे इसके अतिरिक्त एक दुर्घटना के कारण मेरा चेहरा बिगड़ गया है “
इस बात से संतुस्ट होकर कि उसका अतिथि एक सनकी वैज्ञानिक था और यह देखते हुए कि उसने किराया भी पेशगी दे दिया था , श्री मती हॉल उसे उसकी विचित्र आदतों और चिढ़चिढ़े स्वभाव के लिए छमा करने को तैयार हो गयी परन्तु चुराया हुआ पैसा अधिक देर तक न रह सका और शीघ्र ही ग्रिफिन को यह बात स्वीकार करनी पढ़ी कि उसके पास और नकद रुपया नहीं है मगर उसने बहाना बनाया कि उसे जल्दी ही एक चैक के आने की आशा है
उसके थोड़ी देर बाद एक अद्भुत घटना घटी बहुत प्रातः एक पादरी और उसकी पत्नी पढ़ने बाले कमरे में शोर सुनकर जाग उठे चुपके से नीचे आते हुए उन्हें पादरी के डैस्क में से धन निकाले जाने की आवाज सुनाई दी
हाथ में दृढ़ता से लोहे की चढ़ पकड़कर और बिना कोई शोर किये , पादरी ने एकदम कमरे का दरवाजा खोल दिया
“आत्मसमर्पड़ करो ”
[Page 29] : तब उसे यह देखकर हुई कि कमरा खाली था उसने और उसकी पत्नी ने मेज के नीचे , पर्दो के पीछे और यहाँ तक कि चिमनी में भी देखा कहीं किसी का कोई चिह्न नहीं था फिर भी डैस्क को खोला गया था और घर के खर्चे के पैसे गायब थे
“असाधारण बात! ” पादरी सारा दिन यही कहता रहा
परन्तु यह इतनी असाधारण बात नहीं थी जितनी कि उस सुबह थोड़ी देर बाद श्री मती हॉल के कमरे फर्नीचर की स्तिथि हुई थी
सराय का मालिक और उसकी पत्नी सुबह जल्दी जाग गए और वैज्ञानिक के कमरे का दरवाजा एकदम खुला देखकर हैरान हुए प्रायः यह अंदर से बंद ही रहता था और इस पर ताला लगा रहता था और यदि कोई उसके कमरे में प्रवेश करता तो बह बहुत नाराज होता मौका इतना अच्छा था कि वे इसे खोना नहीं चाहते थे उन्होंने कमरे के चारो ओर झाँका , कोई दिखाई न दिया और छानबीन करने का निश्चय किया पलंग पर बिछे हुए कपड़े ठंडे थे जिससे यह स्पस्ट था कि वैज्ञानिक को विस्तर छोड़े काफी समय हो गया है और हैरानी की बात यह थी कि वे कपड़े और पट्टियां , जिन्हे वैज्ञानिक सदा पहने रहता था , कमरे में बिखरी पढ़ी थी
अचानक श्री मती हॉल ने अपने कान के समीप सांस लेने की आवाज़ सुनी एक चढ़ बाद विस्तर के पाय से टोप उछला और उसके चेहरे से टकराया तब कमरे की कुर्सी सजीव हो गयी हवा में उछलकर उसने सीधे अगली टांगो से उस पर आक्रमण किया जैसे ही बह और उसका पति भयभीत होकर जाने के लिए मुड़े , असाधारण कुर्सी ने उन्हें कमरे से बाहर धकेल दिया और उन पर दरवाजा बंद करके कमरे का ताला लगाती हुई प्रतीत हुई
श्री मती हॉल लगभग बेहोश होकर सीढ़ियों से गिर पढ़ी उसे विस्वाश हो गया कि कमरे में भूत – प्रेत है और अज़नबी ने किसी तरह उनको फर्नीचर में दाखिल कर दिया था
“मेरी वेचारी माँ उस कुर्सी पैर बैठती थी“, उसने करहाकर कहा “जरा सोचो कि वही कुर्सी मेरे विरुद्ध खड़ी हो गयी है ”
पड़ोसियों की धारणा थी कि इस मुसीबत का कारण जादू – टोना है, परन्तु जादू – टोना हो, चाहे न हो ,जब पादरी के घर चोरी का समाचार फैला ,तो संदेह किया जाने लगा कि इसमें विचित्र वैज्ञानिक का हाथ था जब उसने एकदम नकद रुपये पेश किये तो यह संदेह ओर भी पक्का हो गया क्योकि उसने कुछ समय पहले ही स्वीकार किया था कि उसके पास नकद पैसे नहीं है
गुप्त रुपए से गाँव के किसी सिपाही को बुलाया गया सिपाही की प्रतीछा करने के बजाय श्री मती हॉल वैज्ञानिक के पास गयी जो रहस्य्मय तरीके से अपने खाली शयनकछ से प्रकट हुआ था
उसने पूछा , ” तुम ऊपर मेरी कुर्सी को क्या करते रहते हो ? और मैं जानना चाहती हूँ कि खाली कमरे में से तुम कैसे प्रकट हुए और तुमने तालाबंद कमरे में किस प्रकार प्रवेश किया “
[Page 30 ] : वैज्ञानिक को सदैव जल्दी क्रोध आ जाता था , अब बह क्रोध से लाल – पीला हो गया
” तुम नहीं जानती कि मैं कौन और क्या हूँ ! ” बह चिल्लाया ” ठीक है – मैं तुम्हें दिखाऊंगा “
अचानक उसने अपनी पट्टियां , मूछें , चश्मा और नकली नाक भी फेंक दी उसे ऐसा करने में केवल एक मिनट लगा बार (होटल ) में उपस्तिथ लोग भयभीत होकर बिना सिर के मनुष्य को आँखे फाड़ – फाड़ कर देखने लगे
पुलिस का सिपाही , मिस्टर जैफरज़ , अब पहुंच गया था और बह यह जानकर बहुत हैरान हुआ कि उसे बिना सिर के मनुष्य को पकड़ना था परन्तु जैफरज को अपना कर्तव्य निभाने में आसानी से नहीं रोका जा सकता था यदि मजिस्ट्रेट ने एक व्यक्ति की गिरफ्तारी का वारंट दिया हो , तो उस व्यक्ति को पकड़ना ही पढता है चाहें उसका सिर हो या नहीं
तब बढ़ा विचित्र दृश्य देखने में आया जब सिपाही ने एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ने का पर्यत्न किया जो अधिक अदृश्य होता जा रहा था क्योकि बह एक – एक करके कपड़े उतार रहा था अंत में एक कमीज हवा में उडी और सिपाही ने पाया कि बह एक ऐसे व्यक्ति में संघर्ष करते पाया जिसे बह बिलकुल देख नहीं सकता था
[PAGE 31] : कुछ लोगो ने उसकी सहायता करने का प्रयत्न किया , परन्तु न जाने कहाँ से उन पर मार पढ़ने लगी
अंत में जब जैफरज़ ने अदृश्य वैज्ञानिक को पकड़ने का अंतिम प्रयास किया तो बह चोट खाकर बेहोश हो गया
लोग घबराकर चिल्लाये ,” उसे पकड़ो ” मगर कहना आसान था , करना नहीं ग्रिफिन ने स्वयं को आज़ाद करवा लिया था और अब कोई नहीं जानता था कि उसे कहाँ से पकड़ा जाय
Want to Read More Check Below:-
Footprints without Feet- Multiple Choice Questions in Quiz