Newspaper Essay in Hindi | समाचार पत्र पर निबंध

By | May 11, 2023

Newspaper Essay in Hindi – ‘समाचार-पत्र संसार के दर्पण हैं. जैसे टेलीविज़न एक ज्ञानवर्धक साधन है वैसे ही Newspaper भी. आज कल तो मोबाइल फ़ोन भी के कारण आप मिनिटों में दुनियाभर की खबरें, घटनाएं, मौसम की खबरें देख सकते हैं.

Newspaper Essay in Hindi

विश्व-भर से जोड़ने का साधन – समाचार-पत्र मनुष्य को विश्व-भर से जोड़ता है. प्रातः होते ही सारे संसार की महत्वपूर्ण जानकारियाँ समाचार-पत्र द्वारा उपलब्ध हो जाती हैं. इसलिए जेम्स एलिस ने कहा था – ‘समाचार-पत्र संसार के दर्पण हैं.’
लोकतंत्र का प्रहरी – समाचार-पत्र लोकतंत्र का सजक प्रहरी है. लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक है कि जनता सब कुछ जाने और अपनी इच्छा – अनिच्छा को प्रकट करे. नेपोलियन कहा करता था – ‘मैं लाखों संगीनों की अपेक्षा तीन विरोधी समाचार-पत्रों से अधिक डरता हूं.’
जनमत बनाने का साधन – ‘समाचार पत्र साधारण जनता के शिक्षक हैं.’ समाचार-पत्रों के संपादक, संवाददाता या अन्य अधिकारी जिस समाचार को जिस ढंग से देना चाहें, दे सकते हैं. आम जनता समाचार-पत्रों से सीधे प्रभावित होती है. विभिन्न समाज-सुधारक, चिंतक, विचारक, आंदोलन-कर्ता, क्रांतिकारी अपने विचारों को छापकर जनता को प्रभावित कर सकते हैं.
ज्ञान – वृद्धि का साधन – आजकल समाचार-पत्र पाठकों की ज्ञान-वृद्धि भी करते हैं. विशेष रूप से रविवारीय पृष्ठों में छपी जानकारियां, नित्य नए आविष्कार, नए साधन, नए पाठ्यक्रमों की जानकारी, अद्भुत संसार की अद्भुत जानकारियां पाठकों का ज्ञान बढ़ाती हैं. रोगों की जानकारी तथा उनके इलाज के उपाय भी समाचारपत्र में छापे जाते हैं.
मनोरंजन का साधन – आजकल समाचार-पत्र पाठकों के लिए मनोरंजन की रंग -बिरंगी सामग्री लेकर उपस्थित होते हैं. खेल-संसार, फिल्मी, चुटकुले, कहानियां, पहेलियाँ, रंग-भरो प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चे, किशोर और तरुण भी समाचार-पत्रों पर जान छिड़कते हैं.
उपसंहार – समाचार-पत्रों से सर्वाधिक लाभ व्यापारियों, उद्योगपतियों और फैक्ट्रियों को होता है. प्रचार और विज्ञापन के द्वारा इनका माल रातोंरात देशव्यापी हो जाता है. इसके माध्यम से आप अपनी संपत्ति खरीद-बेच सकते हैं, सोना-चांदी और शेयरों के दैनिक भाव जान सकते हैं. सचमुच समाचार-पत्र सांसारिक सिद्धियों का भंडार है. यह ऐसा शब्द-संसार है जिसमें पूरा संसार बसा है.