NCERT Solutions for Class 9 Hindi Sanchayan Chapter – 5 हामिद खाँ

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 5 हामिद खाँ यहाँ सरल शब्दों में दिया जा रहा है|  NCERT Hindi book for class 9 Sanchayan Solutions के Chapter 5 हामिद खाँ  को आसानी से समझ में आने के लिए हमने प्रश्नों के उत्तरों को इस प्रकार लिखा है की कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक बात कही जा सके| इस पेज में आपको NCERT solutions for class 9 hindi Sanchayan दिया जा रहा है|

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Sanchayan Chapter 5 हामिद खाँ

Class 9 Hindi Sanchayan Chapter – 5 हामिद खाँ

प्रश्न 1. लेखक का परिचय हामिद खाँ से किन परिस्थितियों में हुआ?

उत्तर : जब लेखक तक्षशिला के पौराणिक खंडहर देखने गया था। तब लेखक का एक तरफ कड़कती धूप, दूसरी ओर भूख और प्यास के कारण बुरा हाल हो रहा था। तो लेखक एक गाँव की तरफ निकल गया जो रेलवे स्टेशन से पौने मील की दूरी पर था। लेखक को कोई होटल नजर नहीं आया। अचानक लेखक को एक दुकान नजर आई ।जहाँ से रोटियों की खुशबू आ रही थी। वह उस ओर बढ़ गया वहाँ एक आदमी रोटियाँ सेक रहा था। वही हामिद खाँ थे। यहीं लेखक का हामिद खाँ से परिचय हुआ ।

प्रश्न 2. “काश में आपके मुल्क में आकर यह सब अपनी आँखों से देख सकता।’-हामिद ने ऐसा क्यों कहा?

उत्तर : हामिद खाँ को पता चला कि लेखक हिंदू है तो हामिद ने पूछा – क्या वह मुसलमानी होटल में खाएँगे। तब लेखक ने बताया कि हिंदुस्तान में हिंदू-मुसलमान में कोई भेद नहीं होता है। अच्छा पुलाव खाने के लिए वे मुसलमानी होटल में ही जाते हैं। पहला मस्जिद कोडुंगल्लूर हिंदुस्तान में ही बना। वहाँ हिंदू-मुसलमानों के बीच दंगे नहीं होते। सब बराबर हैं। हामिद को एकदम विश्वास नहीं हुआ लेकिन लेखक के कहने में उसे सच्चाई नज़र आई। वह ऐसी जगह को स्वयं देखकर तसल्ली करना चाहता था।

प्रश्न 3. हामिद को लेखक की किन बातों पर विश्वास नहीं हो रहा था?

उत्तर : अमित को लेखक की भेदभाव रहित बातों पर विश्वास नहीं हुआ। जब लेखक ने अमित को बताया कि भारत में हिंदू मुस्लिम बड़े ही प्रेम से रहते हैं और वहां के हिंदू बढ़िया चाय या पुलावों का स्वाद लेने के लिए मुसलमानी होटल में ही जाते हैं। लेकिन पाकिस्तान में ऐसा संभव नहीं था क्योंकि वहां की मुस्लिम हिंदुओं पर अत्याचार करते थे और हिंदू उनसे घृणा करते थे।

इस पेज में आपको NCERT solutions for class 9 hindi Sanchayan दिया जा रहा है| हिंदी स्पर्श के दो भाग हैं | Hindi Sanchayan स्पर्श भाग 1 सीबीएसई बोर्ड द्वारा class 9th के लिए निर्धारित किया गया है | इस पेज की खासियत ये है कि आप यहाँ पर ncert solutions for class 9 hindi Sanchayan pdf download भी कर सकते हैं| we expect that the given class 9 hindi Sanchayan solution will be immensely useful to you.

प्रश्न 4. हामिद खाँ ने खाने का पैसा लेने से इनकार क्यों किया?

उत्तर : हामिद खाँ पाकिस्तान का रहनेवाला था। वह एक भला आदमी था। मानवीय भावनाओं का उसके जीवन में बहुत महत्त्व था। भूख के कारण होटल ढूंढते हुए लेखक तंग गलियों में स्थित हामिद खाँ के होटल पर पहुँच गए वहाँ उनकी मेहमाननवाजी अच्छा इंसान समझ कर की गई। खाने के बदले लेखक पैसे देना चाहते थे परंतु हामिद खाँ ने उन्हें लेने से इंकार कर दिया। एक रुपये के नोट को वापिस करते हुए हामिद खाँ ने कहा कि मैंने आपसे पैसे ले लिए, लेकिन मैं चाहता हूँ कि ये पैसे आपके पास रहें। आप जब भारत पहुँचे तो उनकी मेहमाननवाजी को याद रखें। लेखक की इंसानियत व उनकी मेल-मिलाप की बातों से हामिद खाँ प्रभावित हुआ था इसलिए उसने मेहमाननवाज़ी के पैसे लेने से इंकार कर दिया।

प्रश्न 5. मालाबार में हिंदूमुसलमानों के परस्पर संबंधों को अपने शब्दों में लिखिए।

उत्तर: मालाबार भारत के दक्षिणी छोर मद्रास के आगे है।जब लेखक ने गर्व के साथ कहा हमारे यहाँ हिंदू – मुसलमान में कोई फ़र्क नहीं है। सब मिल – जुलकर रहते है। हमारे यहाँ हिंदू मुसमानों के बीच झगड़े नहीं के बराबर होते हैं। अगर किसी ने यहाँ बढ़िया चाय पीनी हो, या बढ़िया पुलाव खाना हो तो लोग वेखट मुसलमानी होटल में जाते हैं। भारत में मुसलमानों द्वारा बनाई पहली मस्जिद भी इसी राज्य के एक स्थान ‘कोडुंगल्लूर’ में है।

प्रश्न 6. तक्षशिला में आगजनी की खबर पढ़कर लेखक के मन में कौनसा विचार कौंधा? इससे लेखक के स्वभाव की किस विशेषता का परिचय मिलता है?

उत्तर : तक्षशिला में आगजनी की खबर पढ़कर लेखक को हामिद खाँ का ध्यान आया जहाँ लेखक ने खाना बड़े अपनेपन से खाया था। उसने सोचा भगवान करे हामिद खाँ सुरक्षित हो। इसके लिए लेखक ने प्रार्थना भी की। इससे लेखक के धार्मिक एकता की भावना का पता लगता है। उसमें हिंदू-मुसलमान में कोई फर्क नहीं। वह एक अच्छा इंसान है।

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Sanchayan Chapter 5 हामिद खाँ  Download in PDF

Need our help or have some question