Avedan Patra in Hindi – आवेदन एक प्रकार का प्रार्थना, याचना या अनुरोध पत्र होता है, जिसे हम विभिन्न सरकारी या निजी कार्यालयों में अपने किसी आग्रह या अनुरोध की पूर्ति के लिए लिखते हैं. Also Read: Application for the Sick Leave in Hindi
नौकरी हेतु
विधि – नौकरियों के लिए आवेदन करने की प्रायः दो विधियां होती हैं –
1.व्यक्तिगत आवेदन शैली
2.निर्धारित प्रपत्र शैली.
व्यक्तिगत आवेदन शैली – इसमें प्रार्थी अपनी योग्यता का परिचय दो-तीन अनुच्छेदों में देता है. इसमें नियोक्ता को व्यक्तिगत विश्वास दिलाया जाता है तथा नौकरी का अवसर देने की व्यक्तिगत प्रार्थना भी की जाती है. उदाहरणतया –
किसी कंपनी में क्लर्क के रिक्त-पद की पूर्ति के लिए Avedan Patra in Hindi .
सेवा में
कंपनी सचिव
अ.ब.स. उद्योग
अंधेरी, मुंबई
विषय : क्लर्क पद के लिए आवेदन
महोदय
मुझे अंग्रेजी के ‘द हिंदुस्तान टाइम्स’ में विज्ञापित विज्ञापन क्र. 6091, दिनांक 13.12.2020 को पढ़कर ज्ञात हुआ कि आपके कार्यालय में क्लर्क के दो पद रिक्त हैं. मैं इस पद के लिए स्वयं को प्रस्तुत करता हूं. मेरा परिचय तथा शैक्षणिक परिचय इस प्रकार है –
मैं 19 वर्षीय नवयुवक हूं. मैंने मार्च 2020 में मुंबई के पवई स्थित केंद्रीय विद्यालय से दशम कक्षा उत्तीर्ण की है. दशम में मेरे 65% अंक हैं. इसके अतिरिक्त मैं हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में टाइप राइटिंग जानता हूं. हिंदी में मेरी गति 40 शब्द प्रति मिनट तथा अंग्रेजी में 50 शब्द प्रति मिनट है. जहां तक टाइपिंग के अनुभव की बात है, मैं पिछले छः मास से टाइप-कॉलेज में जॉब वर्क कर रहा हूं. किसी कार्यालय का कार्य-अनुभव मेरे पास नहीं है.
मैं अपने विद्यालय में सामान्य ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करता रहता हूं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यदि मुझे एक बार सेवा का अवसर दिया गया तो अपनी लगन और मेहनत से आप को संतुष्ट कर सकूंगा.
मेरा नाम-पता निम्नलिखित हैं तथा संबंध प्रमाण पत्र संलग्न है.
प्रार्थी :
अश्वनी
सु. श्री श्याम बिहारी
373 / 7, रानी झांसी मार्ग, महिम
मुंबई.
दिनांक : 14.3.2021
बैकिंग सेवा भर्ती बोर्ड, दिल्ली के सचिव को लिपिक-पद के लिए आवेदन -पत्र लिखिए.
सेवा में
सचिव
बैकिंग सेवा भर्ती बोर्ड
चेन्नई
विषय : लिपिक-पद भर्ती हेतु
महोदय
हिंदी के ‘नवभारत टाइम्स’ में प्रकाशित विज्ञापन क्र. 392 के अनुसार लिपिक -पद के लिए आवेदन करता हूं. मेरा परिचय, शैक्षिक योग्यताएं तथा अन्य परिचय इस प्रकार है –
नाम : सर्वेश कुमार
पिता का नाम : बलवंत राय
जन्म तिथि : 15.7.1999
पता : 54, सत्य निकेतन, कांचीपुरम.
शैक्षणिक योग्यता :

टंकण : हिंदी टंकण : 40 शब्द प्रति मिनट
अंग्रेजी टंकण : 60 शब्द प्रति मिनट
अनुभव : 2 वर्ष.
संप्रति : हिल्टन टायर लि., आवडी में कार्यरत.
आशा है, आप साक्षात्कार का अवसर अवश्य देंगे ताकि मैं अपनी क्षमताओं का परिचय दे सकूँ.
धन्यवाद !
आवेदक
सर्वेश
54, सत्य निकेतन
कांचीपुरम
दिनांक : जनवरी 20, 2020
सलंग्न :
1.दसवीं का प्रमाण-पत्र
2.बारहवीं का प्रमाण-पत्र
3.अनुभव प्रमाण-पत्र
4.चरित्र प्रमाण-पत्र
5.टंकण-गति का प्रमाण-पत्र
सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत चल रहे रात्रिकालीन शिक्षण केंद्रों में प्रौढ़ों को पढ़ाने के लिए अंशकालिक शिक्षकों की आवश्यकता है जो कम से कम सेकेंडरी तक पढ़े हों. इस कार्य के लिए प्रोढ़ शिक्षा, जयपुर, राजस्थान को आवेदन पत्र लिखिए.
सेवा में
निदेशक
प्रौढ़ शिक्षा
जयपुर (राजस्थान)
विषय : अंशकालिक शिक्षक – पद हेतु
महोदय
25 फरवरी, 2021 के हिंदुस्तान दैनिक से मुझे ज्ञात हुआ है कि सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रौढ़-शिक्षा के लिए अंशकालिक शिक्षकों की आवश्यकता है. मैं इस कार्य हेतु अपनी सेवाएं अर्पित करता हूं. मेरा परिचय तथा योग्यता इस प्रकार है –
नाम – कमल किशोर
पिता का नाम – श्री राघव मोहन
पत्र व्यवहार का पता – म.न. 751, कृष्ण नगर, जयपुर
शिक्षा – कक्षा बारह (विज्ञान) उत्तीर्ण.
अनुभव – प्राइमरी स्कूल में छः मास पढ़ाने का अनुभव.
आशा है, आप मुझे सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करेंगे.
धन्यवाद !
भवदीय
कमल किशोर
दिनांक : मार्च 1, 2021