The Summer of the Beautiful White Horse Summary in Hindi

By | February 11, 2023
The Summer of the Beautiful White Horse Summary in Hindi edumantra.net

The Summer of the Beautiful White Horse Summary in Hindi are written by experts. Go through and gain confidence. Please feel free to share your thoughts how you feel about this.

The Summer of the Beautiful White Horse Summary in Hindi

Aram और Mourad चचेरे भाई थे I Aram 9 वर्ष तथा Mourad 13 वर्ष का था I  Mourad बहुत सक्रिय तथा उत्साही लड़का था I  पर उसे सभी लोग सनकी कहा करते थे I दोनों को ही घुड़सवारी का शौक था I  वे Garoghlanian परिवार के थे तथा वे इतने निर्धन थे कि घोड़ा खरीद नहीं सकते थे I पर उनका परिवार अपनी ईमानदारी के लिए विख्यात था और उन्हें इस बात का गर्व ही था जो सही काम करने तथा किसी को भी न ठगने में विश्वास करते थे चोरी करने  की बात तो वे सोच भी नहीं सकते थे वे लोग आर्मीनिया के निवासी थे I
ग्रीष्म की एक प्रातः Mourad Aram के घर आया तथा उसकी खिड़की पर थपकी देकर उसे जगाया I Aram बिस्तर से उछल कर खड़ा हो गया तथा खिड़की से बाहर देखा I उसने Mourad को एक सुंदर सफेद घोड़े पर सवार देखा I उसने आँखें मिली कि कहीं वह सपना तो नहीं देख रहा था I वह विश्वास ही नहीं कर सकता था कि Mourad ने घोड़ा खरीदा अथवा माँग लिया है I  एक ही अन्य रास्ता बचा था कि उसने इसे चुराया हो पर इस बात पर भी विश्वास नहीं किया जा सकता था I परिवार का कोई सदस्य चोर नहीं हो सकता था I

[pt_view id=”8026dd6qla”]


Mourad Aram से बोला, “शीघ्रता से बाहर आ जाओ यदि घुड़सवारी का आनंद लेना चाहते हो I” Aram को खुशी भी थी और भय भी I  उसने भाई से पूछा घोड़ा कहाँ से चुराया है, पर उसे कोई उत्तर नहीं मिला I स्पष्ट था कि Mourad ने घोड़ा चुराया था I Aram को घुड़सवारी करने का लालच आ गया I उसने स्वयं को समझाया कि घुड़सवारी के लिए घोड़ा चुराना तथा किसी का धन चुराना ये दोनों बातें अलग बातें हैं I वे दोनों भाई तो घोड़े के दीवाने थे I उन पर चोरी का आरोप तभी लग सकता था जब वे उस घोड़े को बेचें I
Aram ने वस्त्र पहने तथा घोड़े पर भाई के पीछे बैठ गया I उनके घर के पिछवाड़े से ग्रामीण क्षेत्र शुरू हो जाता था –फलों के बगीचे थे, सिंचाई के लिए छोटे-छोटे पोखर थे और अंगूर की बेलें थी I घोड़ा दौड़ने लगा तथा Mourad ने ऊँची स्वर में गाना शुरू कर दिया I परिवार में सनकी होने का पुट था जिसे Mourad ने विरासत में पा लिया था I उनके अंकल Khosrove भी सनकी थे I  वे उग्र स्वभाव के,चिड़चिड़े तथा बेसब्र थे I वे किसी को  बोलने नहीं देते थे I उनका तकिया कलाम था : कोई हानि नहीं, उस पर ध्यान मत दो I एक बार उनके घर को आग लग गई और वे नाई की दुकान पर गए हुए थे I उनका बेटा Arak उन्हें आप की सूचना देने गया I पर वे सदा की भाँति चीखे कि कोई नुकसान की बात नहीं I
Mourad के अपने पिता Zorab बहुत व्यवहारकुशल व्यक्ति थे I पर Mourad ने तो अंकल का स्वभाव प्राकृतिक रूप से पा लिया था I दोनों भाइयों ने घोड़े को दौड़ने की पूरी छूट दे दी I अंत में Mourad ने Aram को नीचे उतरने को कहा I वह अकेले सवारी करना चाहता था I उसने सगर्व बताया मैं घोड़े को वश में करना जानता हूँ I उसने अपने घोड़े को ‘वजीरे’ नाम से पुकारा I Aram की भी तमन्ना थी कि वह भी अकेले सवारी करें फिर भी उसे अकेले बैठने दिया गया और अनुभव बुरा रहा I  घोड़े पूरे वेग से भाग चला I Aram गिर गया और घोड़ा भागता गया I उन्हें घोड़े की खोजने तथा वापिस लाने में आधा घंटा लग गया I
प्रातः हो चली थी I सारी दुनिया जग गई थी I उन दोनों के सामने अब प्रश्न था घोड़े को छिपाने का I  पर Mourad छिपाने का स्थान जानता था I Aram ने पुनः उससे पूछा कि घोड़ा तुमने कहाँ से चुराया था I Mourad ने समझाया कि थोड़ा-सा झूठ बोल लेना तथा कहना हम लोग तो आज प्रात:काल ही सवारी पर निकले थे I Mourad घोड़े को एक किसान के उजड़े बगीचे में ले गया I उसने यह भी कहा मैं जानता हूँ कि घोड़े से किस प्रकार मैत्री की जाती है I
उस शाम अंकल Khosrove Aram के घर पहुँचे I तभी एक अन्य व्यक्ति John Byro भी वहाँ पहुँच गया I  उसने उसने शिकायत की कि  उसका सफेद घोड़ा पिछले माह चोरी हो गया था I अंकल Khosrove ने अपनी आदत के अनुसार उसे अपनी ऊँची आवाज में चुप करा दिया I वे Byro से बोले कि घोड़े की चोरी को लेकर शोरगुल मत करो जबकि तुम्हारे पास यहाँ दस मील चलकर आने के लिए टाँगे हैं I Aram की माँ ने Byro को सांत्वना दी I उसने बताया कि Khosrove दिल के तो नेक है पर उन्हें घर की याद सताती रहती है I Aram भागकर Mourad के घर उसे John Byro के बारे में बताने गया जो अपने घोड़े के खोने से दुखी था I  Aram ने भाई से एक वचन भी ले लिया कि वह घोड़े को छह महीनों तक अपने पास ही रखेगा I Mourad उस समय एक रोबिन पक्षी के चोट खाए पंखों की मरहमपट्टी कर रहा था I फिर उसने पक्षी को उड़ा दिया I
दो सप्ताह तक दोनों भाई घोड़े को खलियान से बाहर निकालकर सवारी का आनंद लेते रहे I पर हर प्रातः घोड़ा Aram को गिराकर भाग जाता
एक प्रातः जब दोनों भाई घोड़े को खलिहान में छिपाने के लिए जा रहे थे, उनकी भेंट john Byro से हो गई I Mourad बातें करने के लिए आगे बढ़ गया उसने एक और दावा किया कि वह किसानों से निपटना जानता है I  john Byro ने घोड़े की जाँच पड़ताल की तथा कसमिया तौर पर कहा कि यह घोड़ा तो मेरा है I उसने सुनिश्चित करने हेतु घोड़े के दाँत भी गिने I पर Mourad ने विश्वासपूर्वक बताया कि मेरे घोड़े का नाम ‘माई हार्ट’ है और यह मेरा है I Byro ने Mourad की बात पर विश्वास कर लिया क्योंकि वह जानता था कि Mourad का परिवार ईमानदारी के लिए विख्यात है I उसमें सोच लिया कि शायद Mourad का घोड़ा उसके अपने चोरी हुए घोड़े का जुड़वा था क्योंकि Mourad एक ईमानदार परिवार से है और वह चोरी नहीं कर सकता I
दूसरे दिन भोर में ही दोनों बालक Byro के घोड़े को उसके बगीचे में छोड़ने ले गए I पर वहाँ घूम रहे कुत्ते भौंके I Mourad ने इसका श्रेय लेते हुए कहा कि उसे कुत्तों को भी वश में करना आता है उसने घोड़े से विदा लेने से पूर्व से उसे प्यार से थपकी दी I 
उस शाम John Byro Aram के घर अपनी घोड़ा-गाड़ी में बैठ कर आया I पर उसे हैरानी थी कि उसके घोड़े में इतना स्वभाव परिवर्तन किस प्रकार से हो गया I घोड़ा पहले से मजबूत तथा बेहतर स्वभाव का हो गया था  I  उसने परमात्मा को धन्यवाद दिया कि उसका खोया हुआ घोड़ा वापिस मिल गया I पर अंकल khosrove चिढ़कर चिल्लाए कि बकवास बंद करो I

[pt_view id=”b33af67izf”]