The Laburnum Top Summary in Hindi

By | February 16, 2023
The Laburnum Top Summary in Hindi edumantra.net

We at edumantra highly appreciate your feedback regarding The Laburnum Top Summary in Hindi. Please feel free to share your thoughts how you feel about this.

The Laburnum Top Summary in Hindi

अमलताश वृक्ष का शिखर या ऊपरी भाग शांत और निश्चल है l सितंबर के दिन सुनहरी धूप वृक्ष पर बिखरी है l वृक्ष पर शेष बचे कुछेक पत्ते पीले पड़ने लगे हैं l  जिसके सार बीज तो भूमि पर गिर चुके हैं l  पर यह सन्नाटा एक छोटे गायक मादा पक्षी गोल्डफीन्च के आते ही भंग हो जाता है l  वह पक्षी अपने चूजों से मिलने तथा उन्हें भोजन खिलाने के लिए आती है वह एक झटके वाली चहचहाहट शाखा के छोर पर बैठकर करती है l माँ के आगमन से अचानक इतनी हलचल तथा शोर होने लगता है कि चारों और बिखरी शांति अचानक टूट जाती है l  घोंसले में पक्षी के बच्चे रह रहे हैं l

[pt_view id=”0126a892rl”]


पक्षी का शरीर छिपकली की भाँति चिकना तथा चमकीला है वह बहुत सतर्क तथा तेजगति वाली है l घोंसला सुरक्षित स्थान पर ऊंचाई पर बनाया गया है l पक्षी पत्तियों के झुरमुट के बीच प्रवेश करता है l तुरंत वृक्ष किसी से इंजन की भाँति जीवित हो जाता है l बच्चे खुशी से चें-चें करने लगते हैं l वे अपने छोटे-छोटे पंख भी फड़फड़ाते हैं तथा मिला-जुला शोर करते हैं l
यह तो मादा पक्षी है जो इतना सारा शोर मचवा देती है अपने बच्चों को चारा चुगाने के पश्चात वह घोंसले से निकल कर बाहर आ जाती है l उसके चेहरे की धारियाँ ही उसकी पहचान है, एक प्रकार का मुखौटा है l
पक्षी के आने का उद्देश्य पूरा हो जाता है l पुनः वह दूर किसी अज्ञात स्थान की ओर उड़ जाती है l पूर्ववत् सन्नाटा पुनः उस छोटे से वृक्ष को अपने आगोश में ले लेता है l

[pt_view id=”ba7063fcj4″]