The Fun They Had Summary in Hindi Class 9 pdf | Short & Long | From book Beehive

By | March 27, 2024
edumantra.net the fun they had summary in hindi

17 मई 2157 के दिन टॉमी को वास्तविक पुस्तक मिली उसने इसे मार्गी को दिखाया  । मार्गी ग्यारह वर्ष की थी  । इससे पहले उसने कभी भी वास्तविक पुस्तक नहीं देखी थी  । एक बार उसने दादाजी जी से वास्तविक मुद्रित (छपी) पुस्तकों के बारे में सुना था  । यह एक बहुत पुरानी पुस्तक थी । इसके पन्ने पीले और सलवटों वाले हो गये थे  । उन्होंने इसके पन्नों को पलटा और उन्हें पढ़ा  । टॉमी को  यह  बाते व्यर्थ सी  लगी । उनके पास छपी हुई पुस्तकें नहीं थीं । उनकी पुस्तकें टेलीविजन के पर्दे पर चमकती थीं टॉमी जोकि  तेरह वर्ष का था मार्गी की तुलना में टेलीविजन के पर्दे पर अधिक पुस्तकें पढ़  चुका था  ।

टॉमी ने मार्गी को बताया  कि यह पुस्तक स्कूल के बारे में है  मार्गी हमेशा से ही स्कूल से घृणा करती थी । उसका स्कूल उसके घर पर एक कमरे में स्थित था । यह उसके शयनकक्ष से अगले कमरे में स्थित था । शनिवार और रविवार के दिनों को छोड़कर उसका तकनीकी शिक्षक प्रतिदिन टेलीविजन के पर्दे पर एक निर्धारित समय पर चमकता था  ।  उसे अकेले ही उसके सामने उपस्थित होना पड़ता था । यह तकनीकी शिक्षक उससे  प्रश्न  पूछता था । उसे गृहकार्य देता था और उसे चेक करता था । वह परीक्षा पत्रों को भी चैक करता था और उनके अंक देता था।

मार्गी  का तकनीकी शिक्षक उसे एक के बाद एक टेस्ट देता रहता था  । मार्गी का प्रदर्शन बद से बदतर होता जा रहा था । उसकी माँ  ने काऊंटी  इंस्पेक्टर को बुला भेजा । उसने तकनीकी शिक्षक की गति को एक औसत दस वर्ष के बच्चे के स्तर पर का दिया 

[pt_view id=”4a40d08zu4″]

टॉमी ने  मार्गी को बताया कि  सैकड़ों वर्ष पूर्व यहाँ  पुरानी किस्म  के स्कूल हुआ करते थे । वे स्कूल विशेष  किस्म के भवनों में स्थित होते थे । उन स्कूलों में पुरुष अध्यापक पढाते  थे । क्षेत्र के सभी वच्चे यहाँ जाते थे और एक जैसा  सबक सीखते  थे । मार्गी ने सोचा कि उन स्कूलों में अध्ययन करना बहुत रोचक होता होगा । यह उन रोचक स्कूलों  के बारे में पढ़ना चाहती थी ।
तभी मार्गी की माँ ने उसे स्कूल में उपस्थित होने के लिए बुला  लिया ।

मागी स्कूल से उपस्थित नहीं होना चाहती थी  परन्तु वह अनिच्छापूवंक स्कूल कक्ष के अंदर चली गई । यह उसके शयनकक्ष से आगे कमरे में स्थित था । उसका तकनीकी शिक्षक कार्यरत अवस्था में  था और उसकी प्रतीक्षा कर रहा था । उसने मार्गी  से कहा कि यह उचित दराज में अपना गृहकार्य डाल दे । मार्गी ने एकं भारी सांस के साथ ऐसा किया । तकनीकी शिक्षक उसे गणित विषय का भिन्न वाला पाठ पढा  रहा था लेकिन मार्गी पुराने ज़माने के स्कूलों  और उनमें होने  वाली रोचकता के विषय में सोच  रही थी ।

[pt_view id=”ac96a12o87″]