The Accidental Tourist Class 9 Summary in Hindi

By | February 22, 2023
The Accidental Tourist Summary in Hindi edumantra.net

We at edumantra highly appreciate your feedback regarding The Accidental Tourist Class 9 Summary in Hindi. Please feel free to share your thoughts how you feel about this.

The Accidental Tourist Class 9 Summary in Hindi

बिल ब्राईसन एक बार-बार हवाई यात्रा करने वाला यात्री था । वह अपनी हवाई यात्राओं के दौरान स्वयं को असुखद स्थितियों में पाता है । इस अध्याय में लेखक इन उड़ानों के दौरान अपने कुछ अनुभवों का वर्णन करता है । वह कहता है कि एक बार वह अपने परिवार के साथ इंग्लैंड जा रहा था । उसके पास एक थैला था । परेशानी उस समय आरंभ हुई जब हवाई अड्डे पर निरीक्षण करने वाले कर्मचारियों ने उसे थैला खोलने के  लिए कहा । उसने थैले की जिप को खोलने की पूरी कोशिश की परंतु जिप नहीं खुली । उसने उसे जोर से खींचा तथा वह टूट गई । थैले के अंदर रखी सारी चीजें एक फड़फड़ाते हुए छोटे झरने के समान नीचे जा गिरीं । समाचार पत्र की कतरनें, अन्य दस्तावेज, सिगार के तंबाकू की डिब्बी, पत्रिकाएं, पासपोर्ट और सिक्के टेनिस कोर्ट के आकार जितने क्षेत्र में बिखर गए ।
तब वह अपने दूसरे अनुभव का वर्णन करता है । वह कहता है कि एक बार एक हवाई जहाज पर वह अपने जूते के फीते को बाँधने के लिए नीचे झुका । उसी क्षण अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपनी सीट को पूरा नीचे की ओर कर दिया और उसने स्वयं को कुचली हुई स्थिति में असहाय पाया । तब अपने से आगे बैठे व्यक्ति की टांग पर नाखून से काटकर वह अपने-आपको उस स्थिति से मुक्त करा सका ।

[pt_view id=”ac95ceetdj”]


दूसरे अवसर पर उसने एक महिला यात्री के ऊपर शीतल पेय की बोतल उड़ेल दी । उसने इस शरारत को कई वार किया । लेकिन यह उसका वायुयान पर सबसे बुरा अनुभव नहीं था । उसका सबसे बुरा अनुभव भी एक हवाई उड़ान के दौरान ही हुआ था ।
वह बताता है कि वह एक काँपी में कुछ लिख रहा था । वह अपने से अगली सीट पर बैठी एक युवा  महिला के साथ बातचीत करने लग गया । वह एक सिरे से अपने पेन को मुंह में डालकर चूस रहा  था । लगभग 20 मिनट के पश्चात जब  शौचालय गया तो उसने पाया कि उसका पैन लीक हो गया था और उसका मुंह , ठोड़ी, जीभ,दांत और मसूढ़े गहरे नीले रंग के हो गए और वे कई दिनों तक ऐसे ही रहे थे ।
बार-बार हवाई यात्रा करने वाला यात्री होने के बावजूद भी उसे कोई हवाई यात्रा कार्ड नहीं मिला । वह कहता है  कि वह एक वर्ष में एक  लाख मील की हवाई यात्रा कर लेता था, लेकिन अपनी लापरवाही या अन्य कारणों से उसे कोई भी हवाई कार्ड नहीं मिला ।

[pt_view id=”9416dfde4f”]