Rain on the Roof Summary in Hindi | Must Read

Rain on the Roof Summary in Hindi edumantra.net

Rain on the Roof Summary in Hindi are written by experts. Go through and gain confidence. We at edumantra highly appreciate your feedback regarding Rain on The Roof Summary in Hindi Class 9.

Rain on the Roof Summary in Hindi

                                                        By- Coates Kinney

Summary in HindiRain on the Roof

 यह Coates Kinney द्वारा रचित एक  सुंदर कविता है । इन कविता में कवि प्रकृति प्रति प्रेम और प्रकृति  की सुंदरता के प्रति अपना लगाव प्रदर्शित करता है । कवि कहता है कि जब जलवाष्पों से भरपूर बादल असमान में दौड़ते है तो प्रत्येक व्यक्ति रोमांचित हो उठता है । उदासी वर्षा रूपी आँसुओं के रूप में रोने लगती  है । जब बाहर वर्षा हो रही होती है तो उस समय आरामदायक बिस्तर में सोने का बहुत आनंद है । छत पर लगी लकड़ी की स्लेटों पर पड़ रहीं वर्षा की बूँदों की आवाज को सुनना आनंदित कर देता है । इसकी गूँज , कवि के ह्रदय में गूँजने लगती है।
कई विस्मृतियॉ और यादें  कवि के मन में उठती हैं । उसकी स्मृतियों में उसकी मां की स्मृति भी आती है । इस पर वह बहुत प्रसन्न हो जाता है । वह एक बार फिर वर्षा की पटर-पटर की आवाज को सुनता है और बहुत प्रसन्न हो जाता है  ।

[pt_view id=”5227150pns”]

Message of the Lesson – Rain on the Roof

The poem conveys the message that rain has therapeutic and healing powers and forms lasting memories in the human mind of the sights, sound, fragrances and our experience associated with it, especially those involving our loved ones. Rain refreshes and rejuvenate us and forces us to recollect and relive our past memories.

[pt_view id=”e265146tv7″]

Need our help or have some question