Packing Class 9 Summary in Hindi | Easy Language

By | February 28, 2023
Packing Class 9 Summary in Hindi edumantra.net

This content is written by the contents experts to help you in your studies. Read Packing Class 9 Summary in Hindi and add the most value to your studies!

Packing Class 9 Summary in Hindi

लेखक और उसके मित्रों ने छुट्टी पर जाने का निर्णय किया । लेखक सोचता था कि वह सामान पैक करने में विशेषज्ञ है । उसने अपने मित्रों, जॉर्ज और हैरिस से कहा कि पैकिंग वह करेगा । वे एकदम उसके सुझाव को मान गए । जॉर्ज ने पाइप सुलगा लिया और आराम से कुर्सी पर बैठ गया । हैरिस ने अपनी टाँगें मेज़ पर रखीं और सिगार सुलगा लिया । लेखक ने ऐसा नहीं सोचा था । उसे सामान पैक करने की अपनी पेशकश के कारण स्वयं से नाराजगी हुई । उसने सोचा था कि जॉर्ज और हैरिस सामान पैक करेंगे और यह उन पर रोब चलाएगा । जब वह काम करे और उसके आसपास के लोग आराम करें तो उसे बहीं झुंझलाहट होती है । इसके साथ-साथ वह ऐसा भी नहीं कर सकता कि वह चुपचाप बैठा रहे और लोग काम करते रहें । उसे उठकर उनके काम का निरीक्षण करने में बहुत आनंद आता था ।वर्णनकर्ता ने पैकिंग आरंभ की । जितना उसे लगता था, यह उससे अधिक लंबा काम था ।
अंतत: उसने पैकिंग समाप्त की । मगर हैरिस ने उसे बताया कि उसने अपने जूते पैक नहीं किए हैं । उसने बैग खोला और जूते अंदर डाले । तब जब वह इसे बँद करने जा रहा था तो उसके दिमाग में एक विचार आया । उसे विश्वास नहीं था कि उसने अपना टुथ-बुश पैक किया है या नहीं । इसलिए उसने बैग को खोला, हर चीज बाहर निकाली, मगर उसे टुथ-ब्रुश नहीं मिला । तब उसने हर चीज को एक –एक करके हिलाया । आखिर उसे अपना टुथ-ब्रुश एक जूते के अंदर मिला । उसने फिर से सामान पैक किया । अब जॉर्ज ने उससे पूछा कि क्या उसने साबुन पैक किया है । उसने फैसला किया कि वह फिर से पैकिंग नहीं करेगा ।
मगर उसने देखा कि उसने अपनी तंबाकू की थैली अंदर पैक कर दी थी । इसलिए उसने दुबारा बैग खोला और फिर से पैकिंग की । वह 10.05 पर पैकिंग पूरी करने में सफल हुआ । जॉर्ज और हैरिस ने कहा कि वे लेखक द्वारा की गई पैकिंग से संतुष्ट नहीं थे । इसलिए उन्होंने यह काम स्वयं करने का फैसला किया । मगर वस्तुओं को पैक करने में उन्होंने उथल-पुथल मचा दी । उन्होंने पैकिंग की शुरूआत एक कप तोड़कर की । तब हैरिस ने स्ट्रॉबरी जैम को एक टमाटर के ऊपर पैक कर दिया और उसे कुचल दिया । जॉर्ज ने मक्खन पर पांव रख दिया । उन्होंने वस्तुएँ इधर-उधर रख दीं और जब उन्हें जरूरत हुई तो वे उन्हें मिली नहीं ।
उन्होंने खाने की वस्तुएँ नीचे रखकर ऊपर भारी सामान रख दिया और उन्हें कुचल दिया । हैरिस ने देखा कि मक्खन जॉर्ज के स्लीपर के साथ लगा हुआ है । उसने स्लीपर से मक्खन् उतारा और कुर्सी पर रख दिया । हैरिस मक्खन के ऊपर बैठ गया और यह उसके पीछे चिपक गया । उन्होंने इसकी तलाश सारे कमरे में की । तभी अचानक जॉर्ज ने इसे हैरिस के पीछे लगा देखा । जब आखिर यह उन्हें मिल गया तो उन्होंने इसे चाय की केतली में पैक कर दिया। उनके कुत्ते ने उनकी घबराहट को बड़ा  दिया ।
उसने सोचा कि नीबू चूहे हैं और उनका पीछा किया । उसने जैम में टांग डाल दी और उसे खराब कर दिया । आखिर रात को 12.50 पर पैकिंग पूरी हुईं और तीनों मित्र अगले दिन जल्दी उठने का निर्णय करके सो गए ।