Class 11 English Chapter Birth Summary in Hindi

By | July 15, 2023
Class 11 English Chapter Birth Summary in Hindi

This content has been created by experts who have considered exam scores. Class 11 English Chapter Birth Summary in Hindi is added with the value of highest grades so you can work on your studies

Class 11 English Chapter Birth Summary in Hindi

Andrew Manson हाल में ही डॉक्टरी पढ़ाई पूरी करके आया था, तथा उसने अपनी मेडिकल प्रैक्टिस Dr.Edward Page के सहायक के रूप में शुरू की थी I वह Blaenelly नामक छोटे से खनिकों के कस्बे में रह रहा है उसे एक लड़की Christine से प्यार है I पर वह शाम उसकी अपनी प्रेयसी के साथ बहुत बुरी गुजरी है I वह उदास Bryngower पहुँचता है I लगभग आधी रात हो चुकी है I अस्पताल बंद हो चुका है I
Andrew, Joe Morgan को बेसब्री से प्रतीक्षा करते पाता है I वह डॉक्टर को अपने घर ले जाने आया है I उसके विवाह को 20 वर्ष हो चुके हैं I उसकी पत्नी अब पहली बार बच्चे को जन्म देने वाली है I स्वाभाविक रूप से वह पिता बनने के लिए आतुर है I
Andrew और Joe ,Blaina Terrace नं.12 मकान के लिए साथ- साथ चल दिए I डॉक्टर बहुत उदास है I Joe घर के अंदर नहीं जाता I अंदर Mrs.Joe सीढ़ियों से ऊपर बने छोटे से शयनकक्ष में पड़ी है I यहाँ उसकी माँ जो 70 वर्षीय है, तथा एक मजबूत अधेड़ आयु की नर्स जच्चा के बेड के पास बैठी है I वृद्ध महिला को लंबे अनुभव का लाभ है I उसे लगता है कि प्रसव में कुछ समय लगेगा और कहीं डॉक्टर वापस न लौट जाए I पर डॉक्टर उसे आश्वासन देते हैं कि वह भागने वाले नहीं हैं I वह नीचे रसोईघर में जाकर चाय पीते हैं I वे थके है और नींद से त्रस्त हैं I
वे निश्चय मनुष्य कर लेते हैं कि जब तक सारा काम संपन्न नहीं हो जाता I वे यही ठहरी रहेंगे I वे उलझन में हैं I Bramwell  की घटना उन्हें सता रही है I Bramwell एक महिला से बहुत प्यार करता था पर महिला ने उसे धोखा दे दिया I दूसरा सहकर्मी Denny अपनी पत्नी से अलग अकेला रह रहा था I ये सभी विवाह असफल थे I पर डॉक्टर के मन में तो अपनी Christine से विवाह के बारे में अच्छे सपने हैं I
Susan माँ को बोलती है मुझे क्लोरोफार्म मत सूँघाना कहीं वह बच्चे को नुकसान न पहुँचा दे I उसे बच्चा पाने की बहुत चाहत है I पर डॉक्टर कहता है कि बेहोशी की दवा से कोई नुकसान नहीं होगा I एक घंटा बीत जाता है I अब प्रातः के चार  बज रहे हैं और तभी यह लम्बा संघर्ष खत्म हो जाता है I बच्चा जन्म ले लेता है पर वह तो निर्जीव दिखाई देता है I डॉक्टर दुविधा में पड़ जाता है कि जच्चा को बचाये या बच्चा को I वह अनायास ही  बच्चे को तो नर्स के हवाले कर देता है तथा स्वयं Susan पर ध्यान देने लगता है जो मरणासन्न हो रही है I
वह उसे एक इंजेक्शन देता है जिससे महिला के दिल को मजबूती मिल जाती है I
अब Andrew बच्चों को संभालने के लिए मुड़ता है I पर नर्स ने तो बच्चे को पलंग के नीचे रख दिया है I क्षण मात्र के लिए डॉक्टर झुकता है तथा बच्चे को बाहर निकाल लेता है I बच्चे की शारीरिक बनावट पूरी है I पर उसका उसका शरीर सफेद है और लुंज-पुंज है I कारण है ऑक्सीजन की कमी I  उसे सहसा एक केस की याद आ जाती है जो उसने मेडिकल स्कूल में देखा था I
वह नर्स को बोलता है कि शीघ्र ही गुनगुना और गर्म पानी ले आओ I वह बच्चे को कम्बल पर लिटा देता है I ठण्डा पानी वह एक टब में डालता है और हल्का गर्म पानी दूसरे में I वह बच्चे को बर्फीले पानी में तथा गुनगुने पानी में बारी-बारी से डुबोता है I
नर्स डॉक्टर की हरकत को देखकर चिढ़ती है I वह कहती है कि बच्चा तो बेजान है I पर डॉक्टर अपना इलाज चालू रखता है I वह बच्चे की छाती को दबाता है तथा उसमें ऑक्सीजन देने का प्रयास करता है I और तभी चमत्कार हो जाता है; बच्चे की छाती में धड़कन होने लग जाती है I
उसके एक नथुने से कुछ कफ बाहर आ जाता है I उसकी सफेद पड़ी त्वचा गुलाबी होने लगती है और फिर बच्चा चीख मारने लगता है I नर्स सिसकियाँ भरने लगती है I वह खुशी और विस्मय से कह उठती है बच्चे में तो जान आ गई है I डॉक्टर बच्चे को नर्स के हवाले कर देता है I कमजोरी महसूस करता हुआ वह अपनी जैकेट पहनता है तथा नीचे चला जाता है I वह छककर पानी पीता है I वह Joe को बाहर सड़क पर तनावग्रस्त चेहरा लिए टहलता पाता है I डॉक्टर उसे आश्वासन देता है कि माँ और बच्चा दोनों ही ठीक हैं I प्रातः के 5 बज रहे हैं I उसे बहुत संतोष महसूस हो रहा है I वह परमात्मा को धन्यवाद देता है कि वह अंततः एक सचमुच महान काम कर पाया है I यह कहानी उसके Blaenelly  प्रवास काल को अप्रत्याशित रूप से अत्यधिक प्रभावित कर देती है I

Want to Read More Check Below:-

Birth- Introduction

Birth-Important Word-Meanings of difficult words 

Birth-Short & Detailed Summary

Birth-Important Extra Questions Short Answer Type

Birth- Important Extra Questions Long Answer Type