Amanda- Summary in Hindi – Full Text

By | April 4, 2022
download edumantra.net 51

Amanda

 By Robin Klein

DETAILED SUMMARY in Hindi – Amanda

यह कविता अमांडा नामक एक छोटी लड़की के जीवन की आज़ादी के बारे में,उसके विचारो के बारे में बताती है.उसे हिदायत दी जाती है कि बह अपने नाखूनों को दातो से न काटे और अपने कंधो को न उचकाए.उसे सीधे बैठने कि हिदायत दी जाती है.बह सव्तंत्रता की चाह रखती है और एक जलपरी की भाति समुन्द्र में विचरड़ करना चाहती है.बक्ता उससे पूछता है की क्या उसने अपना गृहकार्य कर लिया है और अपना कमरा तथा जूते साफ़ कर लिए है.इस पर लड़की कामना करती है की एक अनाथ बच्ची होती और अपनी मर्ज़ी से धूलभरी सड़को पर घूमती रहती.बक्ता उसे चॉकलेट खाने से मना करता है लकिन छोटी लड़की उसकी ओर देखती भी नहीं है क्योकि उसे इस तरह के प्रतिबध पसंद नहीं है.बह सोयम को रेपुंजल मानती है और इच्छा करती है कि किसी दिन कोई राजकुमार उसे स्वतंत्र कराने के लिए आएगा.

Want to Read More Check Below:-

down arrow thumb

Amanda- About the Author & Introduction

Amanda- Central Idea & Style of the Poem

Amanda- Short & Detailed Summary

Amanda- Value Points of the Poem

Amanda- Comprehension Passages

Amanda- Multiple Choice Questions in Quiz

Amanda- Extract Based comprehension test Questions

Amanda- Important Extra Questions- Very Short Answer Type

Amanda- Important Extra Questions – Short Answer Type

Amanda- Important Extra Questions – Long Answer Type