Class 11 English Chapter A Photograph Summary in Hindi

By | February 15, 2023
A Photograph Summary in Hindi edumantra.net

This content has been written by the experts keeping in mind the exam score.  Go through Class 11 English Chapter A Photograph Summary in Hindi and add highest value to your studies.

Class 11 English Chapter A Photograph Summary in Hindi

कवयित्री अपनी दिवगंत माँ को चचेरी बहनों के साथ समुद्रतट पर खींची गई एक फोटो में दिखती है उस समय माँ की आयु मात्र 12 वर्ष थी; वही तीनों में ज्येष्ठ थी तथा उसका चेहरा भी सुन्दर था I उसके साथ गए थे अंकल जिन्होंने कैमरे से फोटो खींचीं थी I तीनों बहनें उथले पानी में खड़ी थी I समुद्र की लहरें जैसे उनके पाँव-पाखर रही थीं I ये पाँव तो वेग से समय के साथ साथ आकार आदि में बदल गए, पर समुद्र के व्यवहार में इतने वर्षों में कोई परिवर्तन नहीं आया I

[pt_view id=”dffdbca31m”]


माँ ने संयोग से वही फोटो शादी के 20-30 वर्ष पश्चात् देखी I  वह हँसी न रोक सकी क्योंकि तीनों बहनों ने विचित्र वस्त्र पहन रखे थे I वह लजा गई तथा हँस दी I उसने अपनी बेटी  कवयित्री को बताया कि इस अवसर के लिए उसकी दोनों चचेरी बहनों, बेटटी तथा डॉली ने ही उनके वस्त्रों का चयन किया था I
वह समुद्र तट की घटना तो माँ का अतीत बन गई थी पर उसकी मृत्यु के उपरांत उसकी हँसी ही कवयित्री के लिए इतिहास की एक घटना बन गई दोनों ही समय के थपेड़े खाकर अपना नया ताजापन खो चुके थे I फोटो में सिकुड़न आ गई थी तथा फीकी पड़ गई थी I माँ की हंसी की याद भी अब तक मंद पड़ गई थी I
कवयित्री की माँ का निधन कोई 12 वर्ष पूर्व हो गया था कवयित्री ने माँ के जाने के पश्चात् केवल खाली सन्नाटा ही भोगा है I  माँ के स्वर्गवास के पश्चात् के इस समय के बारे में उसके पास कहने लायक कुछ भी नहीं है I

[pt_view id=”69dbf394py”]